बिहार: 14 वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या, राजधानी पटना में मचा हड़कंप

बिहार: 14 वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या, राजधानी पटना में मचा हड़कंप
X
बिहार की राजधानी पटना में अपराधी जमकर तांडव मचा रहे हैं। अब पटना में 14 वर्षीय लड़की का गला रेतकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है।

पटना समेत पूरे बिहार में बीते कुछ दिनों से लगातार अपराधियों का तांडव जारी है। अभी तक पुलिस पटना के चर्चित रूपेश हत्याकांड का खुलास नहीं कर पाई है। वहीं गुरुवार को बदमाशों ने पटना में एक 14 साल की लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी है। यह सनसनीखेज हत्या की वारदात जक्कनपुर थाना इलाके के जयप्रकाश नगर की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त 14 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी। हत्या की वारदात की खबर इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है और मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। इस सनसनीखेज हत्या की वारदात की वजह से जक्कनपुर थाने क्षेत्र समेत राजधानी पटना में हड़कंप मच गया है। वही लड़की के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। इसके अलावा आसपास के लोग भी 14 वर्षीय लड़की के हत्या मामले पर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

हत्या की वारदात की सूचना मिलने पर जक्कनपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और वारदात के संबंध में जांच पड़ताल करने में जुट गई है। वारदात के संबंध में पटना के जक्कनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा के बताया कि मृत लड़की की पहचान अंशु 14 साल के रूप में की गई है। लड़की पटना के जक्कनपुर थाने क्षेत्र में अपने माता और पिता के साथ किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि मृतक लड़की के पिता राजधानी पटना में रहकर मजदूरी करते हैं।

Tags

Next Story