Coronavirus: बिहार में क्या अब बैंड बाजे के साथ सड़कों पर झूम सकेंगे बाराती, पढ़ें सरकार का फैसला

Coronavirus: बिहार में क्या अब बैंड बाजे के साथ सड़कों पर झूम सकेंगे बाराती, पढ़ें सरकार का फैसला
X
कोरोनावायरस: बिहार में अब बैंड बाजे के साथ बारातियों को सड़कों पर झूमने की छूट मिल गई है। बिहार सरकार की ओर से जारी किये गये आदेश की प्रति डीएम पटना की ओर से सोशल मीडिया पर जारी की गई है।

Coronavirus: बिहार सरकार की ओर से कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु नई गाइड लाइन जारी की गई है। बिहार सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार अब सूबे में शादी के दौरान बैंड बाजे ले जाने की छूट दी गई है। साथ ही इस आदेश की प्रतियां सोशल मीडिया पर भी जारी हो रही हैं। जिनमें प्रकाश कुमार नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार में अब बैंड बाजा के साथ बारातियों को सड़कों पर झूमने की छूट मिल गई है। वहीं बताया गया है कि बिहार सरकार की ओर से अब शादी समारोह में सौ की जगह डेढ़ सौ लोगों को शामिल करने की अनुमति दी गई है।

ये शादी है, कोई चुनावी रैली नहीं, ज्यादा भीड़ ना जुटायें

उतकर्स सिंह नाम के व्यक्ति ने कोविड-19 को लेकर जारी किये गये बिहार सरकार के नये निर्देशों पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि बिहार में अब शादियों में 150 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा बैंड-बाजे के साथ बारात निकालने की भी छूट मिल गई है। वहीं उन्होंने कहा कि लोग इससे ज़्यादा भीड़ जुटाने का जोखिम न उठाएं ...ये शादी है, कोई चुनावी रैली नहीं।

दूसरी ओर पटना डीएम रवि कुमार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी किये गये दिशा-निर्देशों की प्रति सोशल मीडिया पर जारी की है। जानकारी के मुबातिक बिहार सरकार द्वारा जारी ये नये दिशा-निर्देश मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को सूचनार्थ प्रषित किया गया है।



Tags

Next Story