10 रुपये में सरकार से पौधा खरीदने पर होगी अच्छी कमाई, योजना का उठाए लाभ

बिहार में हरियाली (Greenery) बढ़ाने के लिए जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण विभाग (Department of Climate Change and Environment) एक पहल करने जा रहा है। योजना (Planing) के तहत हरियाली बढ़ाने के साथ—साथ किसानों (Farmer) की आमदनी भी बढ़ाने की प्लानिंग है। इसके लिए किसानों को 10 रुपये प्रति पौधे के हिसाब से राशि दी जाएगी। किसानों को जो पौधे दिए जाएंगे उनमें से 50 प्रतिशत बच जाते हैं तो एक पेड़ (Tree) के हिसाब से उन्हें 60 रुपये अलग से दिए जाएंगे। हालांकि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को आवेदन (Application) देना होगा। जिसमें किसान अपने एड्रेस समेत पूरी डिटेंल देंगे।
किसानों को पौधा लगाने की पूरी डिटेंल के साथ जमीन का खसरा—खाता, रकबा, रसीद नंबर (Khasra-account, acreage, receipt number) आदि देनी होगी। यह भी बताना होगा कि वे कितने पौध लगाने के इच्छुक है। आवेदन फार्म को भरकर 30 जून तक अप्लाई (Apply) कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान वन (Forest) अधिकारी से संपर्क कर सकते है। उसके बाद आवेदन जमा करा सकते है। दरअसल, प्रशासन (Administration) पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर चुका है। साथ ही जागरुकता (Awareness) लाने के लिए भी अभियान चला रहा है।
इसके लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय (Forest ministry) प्राकृतिक सौंदर्य और हेल्थ के प्रति हरियाली बढ़ाने पर जोर दे रहा है। हरित भारत राष्ट्रीय मिशन (India National Mission) के तहत हरियाली बढ़ाने के साथ—साथ वन्य जीवों के संरक्षण पर भी कार्य कर रहा है। इस अभियान (Abhiyan) के तहत 6 लाख हेक्टेटर वन बनाने का लक्ष्य है। देश के 33 एरिया को इस योजना के तहत वन और पेड़ों को बढ़ाने का टारगेट है।
बिहार (Bihar) में साल 2012 में हरियाली मिशन (Hariyali Mission) शुरू किया गया था। इसके तहत 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। इनमें से करीब 22 करोड़ पेड़ लगाए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS