Gandhi Jayanti: मेगा टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में 40 लाख लोगों को वैक्सीन देने के लिए रखा गया लक्ष्य

Gandhi Jayanti: मेगा टीकाकरण अभियान के तहत एक दिन में 40 लाख लोगों को वैक्सीन देने के लिए रखा गया लक्ष्य
X
गांधी जयंती के मौके पर पूरे बिहार में मेगा वैक्सीनेशन अभियान संचालित हो रहा है। जिसके तहत एक दिन में 40 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 15 हजार से ज्यादा टीकाकरण केंद्रों बनाए गए हैं। पूर्व में टीकाकरण महाअभियान के तहत 14 हजार 500 टीकाकरण केंद्रों का संचालन हुआ था।

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के उपलक्ष्य में आज पूरे बिहार भर में मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Mega Vaccination Campaign across Bihar) संचालित किया जा रहा है। बिहार सरकार (Bihar Government) ने एक दिन में 40 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) देने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए बिहार के तमाम जिलों में खास तैयारियां की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (health minister mangal pandey) के मुताबिक पिछली बार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन देने की तैयारियां की गई हैं। जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर पिछले टीकाकरण महाअभियान के तहत 17 सितंबर को बिहार में एक दिन में देश में सर्वाधिक 33 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस मेगा वैक्सिनेशन अभियान को लेकर इस बार 15 हजार से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर्स संचालित किए गए हैं। पूर्व में वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 14 हजार 500 वैक्सीनेशन सेंटर्स संचालन हुए थे। वहीं बिहार में सामान्य दिनों में 3 हजार से लेकिर 6 हजार वैक्सीनेशन सेंटर्स का संचालन होता है। इस महाअभियान के तहत पटना में खास तैयारियां की गई हैं। इसको लेकर पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह ने बैठक भी की थी। जहां डीएम ने बताया कि पटना में 820 सेशन साइट पर टीकाकरण कैम्प लगेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 820 एएनएम, 820 डाटा ऑपरेटर के साथ-साथ शिक्षक, आशा, सेविका जीविका दीदी तैनात रहेंगी। डीएम ने 100 फीसदी लोगों को कोरोना टीका देने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार देशभर की 94 करोड़ वयस्क जनता के लिए कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम संचालित कर रही है। भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2021 तक देशभर की संपूर्ण वयस्क आबादी को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य तय किया है। वर्तमान में देशभर में तीन वैक्सीन के जरिए टीकाकरण कार्यक्रम जारी है। उसमें कोविशील्ड-कोवैक्सीन-स्पूतनिक वी और ये सभी दो डोज वाली वैक्सीन शामिल हैं।

Tags

Next Story