मंत्री बिजेन्द्र बोले- अब केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं उठाएंगे, जानें वजह

मंत्री बिजेन्द्र बोले- अब केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं उठाएंगे, जानें वजह
X
बिहार के मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि वो लोग लगातार कई साल से केंद्र सरकार के समक्ष विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाते आ रहे हैं। लेकिन अब वो ऐसा करते-करते थक चुके हैं। इस वजह से अब उनकी सरकार बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने की मांग केंद्र सरकार के समक्ष नहीं उठाएगी।

बिहार सरकार (Bihar Government) में योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र यादव (Bijender Yadav) ने बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे (special status for bihar) के संबंध में बड़ा बयान दिया है। नीतीश के मंत्री बिजेन्द्र यादव (bijendra yadav) ने सोमवार को कहा कि अब प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार (central government) के समक्ष बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग नहीं उठाएगी। बिजेन्द्र यादव ने कहा कि वो लोग लगातार कई साल से केंद्र सरकार के समक्ष बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को उठते - उठते थक चुके हैं। इस कारण हमारी सरकर अब विशेष राज्य के दर्जे के लिए किसी तरह की मांग नहीं उठाएगी। नीतीश सरकार (Nitish Kumar) के मंत्री ने कहा कि वे लोग अब केंद्र सरकार से बिहार के लिए हर क्षेत्र में मदद करने की गुहार लगाएंगे।

उन्होंने बताया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कमिटी भी गठित हुई। बाद में रिपोर्ट भी जारी हुई। लेकिन बाद में उसका कोई परिणाम सामने नहीं आया। बिजेंद्र यादव ने कहा कि किसी भी मांग की कोई हद होती है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि बिजेन्द्र यादव की इस टिप्पणी के बादर बिहार की राजनीति (Bihar politics) में हलचल मचनी तय है। वजय ये है कि बीते कई साल से प्रदेश के कई सियासी पार्टियां लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग उठाती आ रही थीं। इन स्थिति में प्रदेश सरकार के मंत्री ने जो टिप्पणी की है उस पर बिहार के सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हो सकती हैं।

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बीते कई वर्षों से केंद्र सरकार के समक्ष बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाते आ रहे हैं। इस संबंध में केंद्र सरकार पर दवाब बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में भी रैली कर चुके हैं। जहां नीतीश कुमार का कहना था कि बिहार के पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए।

Tags

Next Story