कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे दो और शिक्षकों की मौत, अब सरकारी स्कूलों को लेकर उठ रही ये मांग

कोरोना काल (Corona period) में बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों (Government schools) में ड्यूटी (Duty) कर रहे शिक्षकों (Teachers) की मौत (Death) का सिलसिला थम नहीं रहा है। भागलपुर (Bhagalpur) जिले में सोमवार को दो और शिक्षकों का निधन हो गया। मरने वाले शिक्षकों में मध्य विद्यालय बेलारी सुल्तानगंज के सहायक शिक्षक गरीब पासवान और कहलगांव के प्रखंड शिक्षक कृत्यानंद मधुकर शामिल हैं। दोनों शिक्षकों के निधन पर बिहार में विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं कार्यरत शिक्षकों ने शोक जाहिर किया है।
वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव युगेश कुमार की ओर से पीड़ित परिवार के आश्रितों के लिए 30 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाने की मांग उठाई गई है। युगेश कुमार ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य के लिए अनुकंपा का लाभ देते हुए नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है। बताया जा रहा है कि भागलपुर जिले में पिछले 15 दिनों के भीतर 14 शिक्षकों का निधन हो चुका है।
पिछले 15 दिनों के भीतर जिले में जान गवाने वाले शिक्षकों में पीरपैंती के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर के शिक्षक मो कलीमुद्दीन, मवि धनौरा के कृत्यानंद मधुकर, गांगुली मवि कहलगांव के ललित जायसवाल, सन्हौला स्थित मवि असनाहा के मो शमीम अहमद, कस्तूरबा गांधी बालिका गोराडीह अंशकालिक शिक्षिका किरण कुमारी, गोराडीह स्थित मवि शालपुर टू के अनिल कुमार सिंह, मवि बाबूपुर के कामेश्वर मंडल, सुल्तानगंज स्थित मवि मुरारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मजरूल हक, शाहकुंड के प्राथमिक विद्यालय झंडापुर के समीर कुमार, मवि कसमाबाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर कुमार, मवि बरारी के गरीब पासवान शामिल हैं।
इनमें भागलपुर नगर निगम स्थित मवि बरारी कन्या की शिक्षिका मीना घोष, मवि पुलिस लाइन नगर निगम के डॉ इसमलाल करहरिया व भवानी कन्या मवि खंजरपुर के सीआरसीसी राजेश कुमार शर्मा हैं। रंगरा स्थित तेजनारायण उवि के शिक्षक मनीष चंद्र राणा, नवगछिया स्थित मवि खगड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक जीवन कुमार सिंह और मवि रामपुर के विजय कुमार साह हैं। आपको बता दें जिले के जगदीशपुर, नाथनगर, गोपालपुर, खरीक बिहपुर, ईस्माइलपुर और नारायणपुर से अभी तक इस प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS