Harsh firing in Bihar: जहानाबाद में हुई हर्ष फायरिंग, 14 साल के बच्चे की मौत

Harsh firing in Bihar: जहानाबाद में हुई हर्ष फायरिंग, 14 साल के बच्चे की मौत
X
बिहार (Bihar) में तमाम प्रतिबंध के बाद भी हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) के मामलों में कमी नहीं आ रही है। एक बार फिर कल यानी शुक्रवार को बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई।

बिहार (Bihar) में तमाम प्रतिबंध के बाद भी हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) के मामलों में कमी नहीं आ रही है। एक बार फिर कल यानी शुक्रवार को बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद इलाके में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान थल्लूबिगहा गांव निवासी सुचित यादव के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस में बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- मेरठ में दुल्हन ने ससुराल में धमाकेदार एंट्री के लिए की हर्ष फायरिंग, अब पति समेत फरार

इस संबंध में पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी शुक्रवार को एक तिलक समारोह फायरिंग होने की सूचना मिली। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया। पुलिस ने आगे बताया कि इस घटना में 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।

दरअसल, शुक्रवार रात जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के थल्लूबीगहा में मिथिलेश यादव के यहां तिलक समारोह था। जहां बार बालाओं के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। गांव के लोग डांस देख रहे थे। तभी कार्यक्रम के बीच अचानक गांव का निवासी प्रियांश कुमार मंच पर चढ़ गया और हर्ष फायरिंग करने लगा। इस दौरान एक गोली अंकुश कुमार के पेट में लग गई। अंकुश की गोली लगने के मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने के बाद एक दम अफरा तफरी मच गई। वहीं, मृतक अंकुश कुमार के परिजनों ने बताया की युवक द्वारा तीन राउंड फायरिंग की। इसमें से एक अंकुश की पेट में लग गई।

Tags

Next Story