Bihar: चर्चित खान सर को लेकर क्यों छिड़ा है विवाद? इस उदाहरण को लेकर नेताओं ने साधा निशाना

पटना के चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, खान सर के एक पुराने वीडियो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वही कांग्रेस नेता ने खान सर पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर खान सर का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जहां खान सर अपने छात्रों को द्वैत समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
खान सर कह रहे हैं कि एक ही शब्द के मायने अलग-अलग होता है, इसके लिए वे सुरेश और अब्दुल के नामों की सहायता से अपनी बात समझाने का प्रयास करते हैं। वीडियो में खान सर कहते नजर आ रहे है कि जैसे अगर आप कहते हैं कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहते हैं कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका भी अलग मतलब होता है। उनका दिया यह उदाहरण विवाद की वजह बन गया।
घटिया निहायत ही घटिया - इसे गिरफ़्तार करना चाहिए
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 4, 2022
और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए - कि क्या बन रहे हैं हम? https://t.co/txyLtHEjzn
उन्होंने आगे कहा, 'शब्द एक ही है, लेकिन फर्क अलग हो जाएगा। वही लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने ट्विटर पर सबसे पहले खान साहब का वीडियो पोस्ट किया और लिखा "यह नीचता की पराकाष्ठा है। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया कारोबारी हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
इसके बाद उनके वीडियो को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने री-ट्वीट किया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinet) ने लिखा "घटिया निहायत ही घटिया- उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जो लोग हंस रहे हैं, उन्हें उनकी अश्लील बकवास सुनकर सोचना चाहिए - हम क्या बन रहे हैं?" हालांकि, खान सर के वीडियो में, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि खान सर की टिप्पणी वास्तव में व्यंग्यात्मक थी और वीडियो का केवल एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS