राबड़ी देवी से ED की पूछताछ के बाद तेजस्वी बेबाक, बोले- हमें डर नहीं

Land For Job Scam: बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उनका दावा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी द्वारा (ED) जारी चार्जशीट (Charge Sheet) में मेरा नाम नहीं है, लेकिन कल को मेरा नाम चार्जशीट में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो, लेकिन हमें इसका कुछ डर नहीं है क्योंकि जनता सच जानती है। बता दें कि तेजस्वी यादव का यह बेबाकी बयान उनकी मां राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ के बाद सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी के चार्जशीट में अभी मेरा नाम नहीं है, लेकिन हो सकता है कि इसकी जगह सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Charge Sheet) दाखिल कर दें और उसमें मेरा भी जोड़ दिया जाए। उन्होंने आगे कहा कि चार्जशीट में नाम आ जाने का मतलब यह नहीं है कि कोई दोषी हो गया। इससे पहले भी कई बार चार्जशीट में नाम आ चुका है, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला है।
बीजेपी मेरे परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़े हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने कल यानी गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्नाटक चुनाव खत्म हो चुका है, इसके परिणाम को देखते हुए भाजपा के लोग बिहार में भी 2024 के चुनाव को लेकर डरे हुए हैं। यही कारण है कि ये लोग एक बार फिर से झूठी कार्रवाई कर रहे हैं। बीजेपी को 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डर सता रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से ये लोग मेरे और मेरे परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं।
बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में बड़ा झटका
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है। बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में हार से बड़ा झटका लगा है, अब बीजेपी को बिहार में भी हार का डर सता रहा है, इसलिए मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
यह मामला नौकरी के बदले जमीन लेने का है, जो रेलवे भर्ती से जुड़ा है। लालू यादव और उनके परिवार पर आरोप है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी। उसी वक्त लालू यादव पर आरोप लगा था कि उन्होंने बिना किसी विज्ञापन के रेलवे में ग्रुप डी की भर्ती कर दी थी। ऐसे में लोगों को नौकरी पाने के लिए अपनी जमीन देनी पड़ी थी। इसी मामले को लेकर सीबीआई के साथ ईडी भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें...Gyanvapi Mosque: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर लगी रोक, मुस्लिम पक्ष खुश
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS