बिहार विधानसभा के सदस्यों तक कोरोना ने जमाई जड़, अब जदयू के एमएलसी गुलाम गौस पत्नी समेत संक्रमित

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12140 हो गई है। सोमवार को 276 नए मरीज मिले। कोरोना से मरने वालों की संख्या 101 हो गई है। अभी तक कुल 9014 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। विधानसभा के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जदयू के एमएलसी गुलाम गौस, उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। कार्यकारी सभापति ने ही हाल ही में 9 एमएलसी को शपथ दिलाई थी। सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि इनके संपर्क में आने से गुलाम गौस कोरोना पॉजिटिव हुए हों। जिन एमएलसी को शपथ दिलाई गई थी उनमें ज्यादातर का सैंपल लिया गया था।
बिहार विधान परिषद को कोरोना वायरस से बचाव के तहत 10 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे दफ्तर को सेनेटाइज किया जाएगा। विधान परिषद के सभापति के संक्रमित होने के बाद बाद विधान परिषद कार्यालय में वायरस की आशंका बनी हुई थी।
पटना जिले में सोमवार को 63 नए कोरोना मरीज मिले हैं। पटना में कोरोना मरीजों की तादाद 1142 हो गई है। इनमें 560 ठीक हो गए, 570 का इलाज चल रहा है, जबकि 12 की मौत हो गई। पीएमसीएच के एक और डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए। ये ईएनटी के वरीय डॉक्टर हैं। एनएमसीएच के सर्जरी विभाग के भी एक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए। पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के दो ऑफिस स्टाफ और एक चतुर्थवर्गीय कर्मी भी पॉजिटिव हो गए। सोमवार तक पीएमसीएच के 16 डॉक्टर व 15 स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं।
राजद नेता महताब आलम की रिपोर्ट संक्रमित आई हैं जिन्हें होटल पाटलिपुत्र में आइसोलेट किया गया। महताब राजद पटना महानगर के अध्यक्ष हैं। इनका संपर्क भी राजद के बड़े नेताओं से रहा है। वे 28 जून को एक पूर्व एमएलसी की बेटी की शादी में गए थे। उसी शादी समारोह में शाामिल होने वाले पटना सिटी के एक वार्ड पाषर्द पहले ही पॉजिटिव हुए हैं।
इनके अलावा मुंगेर जिले में सोमवार को भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमित मरीजों में 6 मरीज मुंगेर के शहरी क्षेत्र जबकि 5 मरीज जिले के अन्य प्रखंडों के निवासी हैं। मुंगेर के शहरी क्षेत्र में सोमवार को मिले छह मरीजों में भाजपा नेता, इंडोर स्टेडियम में इवीएम जांच का कार्य कर रहे एक कर्मी तथा स्वास्थ्य विभाग की एक एएनएम और उसका छोटा बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसका पति और बड़ा पुत्र पहले की कोरोना संक्रमित हो चुका था।
राज्य में 12140 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। जिनमें पटना 1146, भागलपुर 616, सीवान 560, बेगूसराय 544, मुजफ्फरपुर 503, मधुबनी 485, मुंगेर 419, रोहतास 383, नवादा 374, समस्तीपुर 369, कटिहार 365, दरभंगा 360, गोपालगंज 342, नालंदा 336, खगड़िया 336, पूर्णिया 313, औरंगाबाद 304, प. चंपारण 296, गया 291, जहानाबाद 291, भोजपुर 288, सुपौल 285, सारण 281, पू. चंपारण 271, सहरसा 268, बांका 246, वैशाली 245, बक्सर 234, मधेपुरा 223, कैमूर 215, किशनगंज 205, शेखपुरा 168, सीतामढ़ी 157, लखीसराय 142, अररिया 138, अरवल 127, जमुई 108 और शिवहर में 99 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS