मछली की आड़ में कर रहे थे शराब तस्करी, पुलिस ने ऐसे दबोचे तस्कर

शराबबंदी (liquor ban) वाले बिहार (Bihar) में धंधेबाज अपने काले कारनामों से आए दिन पुलिस (Police) और उत्पाद विभाग के समक्ष चुनौती पेश करते रहते हैं। अब बिहार के गया (Gaya) जिले में शराब तस्करों (liquor smugglers) के एक ऐसे ही काले कारनामे का पर्दाफाश हुआ है। ये धंधेबाज मछली की आड़ में शराब तस्करी (Liquor smuggling under guise of fish) कर रहे थे।
यह पूरा केस बाराचट्टी थाना इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित समेकित जांच चौकी के पास का बताया जा रहा है। शुक्रवार की रात में यहां पर पुलिस वाहन की नियमित जांच कर रही थी। इस दौरान एक टाटा पिकअप वाहन से विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत पिकअप चालक व उसके कंडक्टर को दबोच लिया। वाहन की जांच करने पर 1200 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। इस शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने शराब समेत वाहन को जब्त कर लिया है।
मामले पर उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि मछली में छिपाकर विदेशी शराब की खेप झारखंड (Jharkhand) राज्य से बिहार के गया शहर लाई जा रही थी। इस बीच समेकित जांच चौकी के पास डोभी से टाटा की पिकअप सफेद वाहन समेत दो शराब तस्करों को अरेस्ट (liquor smugglers arrested) कर लिया गया। जानकारी के अनुसार समेकित जांच चौकी पर तैनात उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह की अगुवाई में यहां रोजाना वाहन का जांच अभियान चल रहा है। इसी जांच के क्रम में पिकअप वाहन में पीछे मछली के डब्बों में से 50 कार्टन में विदेशी शराब जब्त हुई। इस पर पुलिस ने पिकअप वहान चालक सूरज कुमार और कंडक्टर गुड्डू कुमार अरेस्ट कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आया वाहन चालक सूरज कुमार गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके का रहने वाला है। वहीं शराब तस्करी में पकड़ा गया गुड्डू कुमार नवादा जिले का रहने वाला है। इस सफलतम कार्रवाई के दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के साथ उत्पाद विभाग के दल बल और सैप के जवानों ने अहम सहयोग दिया।
आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि बिहार में अवैध शराब तस्करी के मामलों पर पैनी नजर है। सीमावर्ती क्षेत्रों को लेकर उत्पाद विभाग के जवानों से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में कोई वाहन बिना जांच आगे ना बढ़ने दिया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS