बिहार दिवस के कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 150 से ज्यादा छात्र बीमार, जांच के लिए जिलाधिकारी ने...

बिहार दिवस के कार्यक्रम में खाना खाने के बाद 150 से ज्यादा छात्र बीमार, जांच के लिए जिलाधिकारी ने...
X
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (patna) में बिहार दिवस समारोह ( Bihar Day Celebrations) के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद कई छात्र अचानक बीमार पड़ गए, जिसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना के पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (patna) में बिहार दिवस समारोह ( Bihar Day Celebrations) के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद कई छात्र अचानक बीमार पड़ गए, जिसके बाद आनन-फानन में सभी बच्चों को पटना के पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर (Dr. IS Thakur) ने बताया कि यहां 156 से अधिक छात्रों का इलाज के लिए पंजीकरण कराया गया है।

सभी की हालत स्थिर है। इनमें से ज्यादातर को पेट खराब और उल्टी की शिकायत की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों का अच्छी तरह से इलाज किया जा रहा है। सभी बच्चों को डायरिया की शिकायत है। बीमार बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। पीएमसीएच प्रशासन (PMCH Administration) के मुताबिक, बीमार हुए बच्चे बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं जो पटना में चल रहे तीन दिवसीय बिहार दिवस के अंतिम दिन कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

बिहार दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का गुरुवार को अंतिम दिन है। आखिरी दिन के कार्यक्रम में मशहूर गायक सुखविंद सिंह का भी पटना में लाइव कॉन्सर्ट होगा। वही जिलाधिकारी ने कहा हम मानते हैं कि भोजन में कुछ समस्या थी।

मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है। बता दें कि मंगलवार (22 मार्च) को बिहार दिवस समारोह का आयोजन किया गया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में राज्य भर के स्कूली छात्रों को आमंत्रित किया गया था।

Tags

Next Story