बिहार में एल्बेंडाजोल की टैबलेट खाने के बाद दर्जनों बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती- डॉक्टर ने बताई वजह

बिहार (Bihar) में एल्बेंडाजोल (Albendazole) दवा खाने के बाद कई दर्जन छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, घटना घोरघाट (Ghorghat) में शाह जुबैर स्कूल (Shah Zubair School) के की बताई जा रही है। स्कूल के दो दर्जन से अधिक छात्रों को आज 'डी-वर्मिंग' टैबलेट (de-worming' tablets) दी गई। टैबलेट के खाने के बाद छात्र बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड में शुक्रवार को बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेंडाजोल पिलाई खिलाई गई थी। बता दें कि ये टैबलेट पेट के कीड़े मारने के लिए खिलाई जाती है। टैबलेट लेने के बाद छात्रों को सिरदर्द और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। जबकि कुछ छात्रों को उल्टियां शुरू हो गई और कुछ बच्चे बेहोश हो गई।
बच्चों के बेहोश हो जाने पर स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया
बच्चों के बेहोश हो जाने पर स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया। तत्काल बच्चों को इलाज के लिए बरियारपुर जन स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों ने बच्चों को खतरे से बाहर बताया है।
सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने बताई वजह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने कहा, 'स्कूल के सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया था कि बच्चों मिड-डे मील के बाद उल्टी और कृमिनाशक दवा दें। लेकिन बच्चों को एक दिन में ही दवा दे दी गई। भूखे पेट होने के कारण ये घटना हुई।
बरियारपुर पीएचसी प्रभारी ने बताया कि एल्बेंडाजोल की टैबलेट एमडीएम के बाद बच्चों को खिलाने का आदेश दिया गया था। लेकिन बच्चों को खाली पेट ही दवा खिला दी गई। जिस वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार बच्चों को इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं। हालांकि स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि बच्चों से खाना खाने की बात पूछने के बाद ही दवा खिलाई गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS