दिनदहाड़े 23 वर्षीय शिक्षिका की गोली मार कर हत्या, पुलिस सभी एंगल से कर रही मामले की जांच

बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) जिले से सोमवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम दे दिया है। जिले के परसा थाना क्षेत्र (Parsa police station area) के बजदहिया के पास बदमाशों ने सोमवार की सुबह को एक शिक्षिका की गोली मार कर हत्या (Teacher shot dead) कर दी। मृतक महिला की पहचान परसा थाना क्षेत्र के बनकेरवा गांव (Bankerava Village) निवासी प्रमिला 23 साल के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय प्रमिला प्राइवेट टीचर (Pramila Private Teacher) थीं। जो सोमवार की सुबह को अपने घर से बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए जा रही थीं। बजदहिया के पास पहले हथियारों से लैस बदमाश घात लगाए हुए बैठे थे। जहां उन बदमाशों ने प्राइवेट शिक्षिका प्रमिला की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के कुछ समय बाद परिजनों को प्रमिला की हत्या कर दिए जाने की जानकारी मिली। सूचना के प्रमिला के घर में कोहराम मच गया। प्रमिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर परसा थाना पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर पुलिस जांच-पड़ताल करने में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की भी तलाश शुरू कर दी है। अभी तक की पुलिस जांच में हत्या की वारदात को किन कारणों से अंजाम दिया गया है। इसका पता नहीं लग सका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS