Bihar Crime: शिक्षक ने छात्रा को झांसा देकर रचाई शादी, अब कर दी हत्या

Khagaria Murder: बिहार के खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजीव कुमार झा नाम के एक शिक्षक (Teacher) ने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया। इस आग की लपटों में युवती के शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। वारदात बीते बुधवार की थी। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने के बाद पुलिस ने अब आरोपी की तलाश तेज कर दी है। हालांकि पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। आगे की जांच जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला गांव की है। राजीव का पिछले कई सालों से अपनी पत्नी शिल्पा के साथ आए दिन विवाद होता था। पड़ोसियों का कहना है कि राजीव अक्सर अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटता था। बुधवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने शिल्पा को आग की लपटों में घिरा देखा। राजीव मौके से फरार हो गया था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और शिल्पा के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद शिल्पा को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया था कि शिल्पा 90 फीसद झुलसी है, जिसके चलते हालत गंभीर बनी थी। उपचार के दौरान शिल्पा ने दम तोड़ दिया है।
झांसा देकर छात्रा से की थी शादी
पड़ोसियों का कहना है कि राजीव खगड़िया जिले के दरियापुर भेलवा पंचायत स्थित मिडिल स्कूल माधवपुर-1 में सरकारी शिक्षक है। वहीं शिल्पा का मायका नयागांव है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि शिल्पा ट्यूशन पढ़ने राजीव के पास जाती थी। उस वक्त शिल्पा की उम्र 19 साल थी और राजीव 35 साल का था। उसने शिल्पा को फंसाकर उसे शादी के लिए मना लिया। हालांकि शिल्पा के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो राजीव ने मंदिर में जाकर शिल्पा से शादी कर ली। शादी के कुछ दिन बाद ही राजीव रंग दिखाने लगा और शिल्पा को बुरी तरह पीटने लगा। बताया जा रहा है कि शिल्पा के परिजन इस कदर नाराज थे कि उन्होंने शिल्पा की हत्या के बावजूद अभी तक लिखित शिकायत देने में आनाकानी कर रहे हैं।
शिल्पा दो बच्चे छोड़ गई
इस घटना से आसपड़ोस के लोगों में हड़कंप मचा है। शिल्पा दो बच्चे छोड़ गई है। एक बच्चे की उम्र तीन साल और दूसरे बच्चे की उम्र महज एक साल है। पड़ोसियों का कहना है कि घरेलू विवाद ने दोनों बच्चों के सिर से मां का साया छीन लिया है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है। राजीव की तलाश जारी है। संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि राजीव से पूछताछ और पड़ोसियों के बयानों के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS