बदमाशों ने किसान को पहले जबरन पिलाई शराब, फिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

बदमाशों ने किसान को पहले जबरन पिलाई शराब, फिर खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
X
बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आयी है। जिले के बखरी थाना क्षेत्र में पहले तो बदमाशों ने एक किसान को जबरन शराब पिलाई। उसके बाद गोली मारकर किसान की हत्या कर दी।

बिहार (Bihar) में हाल के दिनों में हत्या (the killing) समेत तमाम तरह की आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं। सूबे में बदमाशों पर पुलिस का भय नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला बिहार के बेगूसराय (Begusarai) जिले के बखरी थाना क्षेत्र (Bakhri Police Station Area) स्थित एक गांव से सामने आया है। जहां पुरानी रंजिश के चलते एक किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (Farmer shot dead by miscreants) कर दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम देने से पहले किसान को जबरन शराब पिलाई। वारदात बखरी थाना क्षेत्र के राटन गांव की है। मृतक गांव के ही रहने वाले घोपेलाल महतो के 55 वर्षीय बेटे सुरेश महतो बताए जा रहे हैं। हत्या की वारदात की वजह पुरानी आपसी रंजिश बताई गई है। दूसरी ओर इस हत्या की वारदात के चलते गांव वालों में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी मिल रही है कि कुछ लोग गत कई दिनों से किसान सुरेश महतो से मिलकर उसको जबरन शराब पीने के लिए मजबूर कर रहे थे। जबकि किसान सुरेश महतो कभी भी शराब का सेवन नहीं करते थे। इस बीत शुक्रवार की रात को ये ही तीन से चार लोग किसान सुरेश महतो के पास पहूंचे और वो इस दौरान भी सुरेश को शराब पीने के लिए मजबूर कर रहे थे। जब किसान सुरेश महतो को शराब का नशा चढ़ गया तो वो किसी बहाने से उन्हें नजदीक वाले एक लीची के बगीचे लेकर पहुंच गए। जहां इन लोगों ने किसास सुरेश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी।

जब सुरेश महतो देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे तो इनके परिजनों ने उनकी तलाश भी की। इसी दौरान लोगों ने खून से लथपथ सुरेश महतो की लाश नजदीक के लीची बागान में पड़ी हुई देखी। मौके से पुलिस को बदमाशों में से किसी एक का एक जूता और एक बाइक के ब्रेक की तार मिला है। इस हत्या की वारदात को लेकर गांव वालों के बीच विभिन्न तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। दूसरी ओर पुलिस ने भी इस हत्या वारदात के हर पहलु को लेकर जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।

Tags

Next Story