बदमाशों ने किशोरी का सिर धर से किया अलग, ग्रामीणों ने जताया ऑनर किलिंग का शक

सुपौल (Supaul) के कुनौली थाना (Kunauli Police Station) क्षेत्र स्थित पश्चिमी कोशी तटबंध (West Koshi Embankment) के पास बरामद हुआ है। बदमाशों ने किशोरी की हत्या (Murder) की वारदात को अंजाम उसके सिर को धड़ से अलग करके दिया गया है। उसके बाद किशोरी (West Koshi Embankment) के शव को पश्चिमी कोशी तटबंध के पास फेंक दिया गया।
इस दिल दहला देने वाली इस वारदात का खुलासा रविवार की सुबह ऐसे हुआ कि उक्त जगह पर सुबह को घास काटने के लिए कुछ महिलाएं पहुंच गई। जहां पर घास काटने के लिए पहुंची महिलाओं के एक किशोरी की लाश पड़ी हुई देखी। जिसके बाद महिलाओं के शौर मचा दिया। इसके बाद यह वारदात इलाके में सनसनी की तरह फैल गई। साथ ही स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना संबंधित पुलिस को दी। तुरंत मौके पर पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल से किशोरी की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मृतक लड़की की शिनाखत नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के पुलिस थानों को इस मामले की सूचना दे दी गई है। जिससे किशोरी की पहचान हो सके। दूसरी ओर पुलिस ने किशोरी की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों की भी तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृत शव पर लाल स्वेटर, आसमानी-लाल सलवार सूट है। पुलिस ने किशोरी के शव के पास रेडीमेड दुकान का एक थैला भी बरामद किया है। पुलिस और ग्रामीण प्रथम दृष्टया इस मामले को ऑनर किलिंग का केस होने का शक जता रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS