Bihar: प्यार बना जान का दुश्मन, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा!

Bihar: प्यार बना जान का दुश्मन, प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा!
X
बिहार के मुजफ्फरनगर में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप मृतक की प्रेमिका के परिजनों पर लगा है। पढ़िये रिपोर्ट...

बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक के नजदीक फेंक दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगा है। उधर, मृतक के भाई ने इसे हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया है। ऐसे में पुलिस, इन दोनों एंगल पर जांच कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना मुजफ्फरपुर के दिघरा गांव की है। यहां गुरुवार सुबह मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेललाइन के नजदीक संदिग्ध हालात में शव मिला। पुलिस ने जब शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो शव की पहचान दिघरा पट्टी के पंडित टोला निवासी जयप्रकाश के रूप में हुई। पेशे से जयप्रकाश पिकअप ड्राइवर था। उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास थी। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जयप्रकाश का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो दिन पहले मंगलवार की रात को खाना खाने के बाद सोने चला गया। रात को अचानक जयप्रकाश घर से लापता हो गया।

पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश के परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन कहीं उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह जयप्रकाश का शव मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेललाइन के नजदीक मिला। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जयप्रकाश के परिजनों ने आशंका जताई है कि जयप्रकाश का जिस युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके परिजनों ने यह हत्या की है। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश के भाई ने जमीनी विवाद का भी कारण बताया है। जयप्रकाश के शव के पास मोबाइल भी बरामद हुआ है। इसकी डिटेल्स निकाली जा रही हैं। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story