Bihar के शिक्षकों से दाढ़ी बढ़ाने पर वसूला जाएगा जुर्माना, शिक्षिकाओं पर भी लगाई कई पाबंदियां

Bihar के शिक्षकों से दाढ़ी बढ़ाने पर वसूला जाएगा जुर्माना, शिक्षिकाओं पर भी लगाई कई पाबंदियां
X
Bihar: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार के दिन बेगूसराय में जिला शिक्षा अधिकारी के एक आदेश ने शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा दी है। इस दौरान डीईओ ने शिक्षकों को दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया।

Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच बेगूसराय में जिला शिक्षा अधिकारी के एक आदेश ने शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा दिया है। इस दौरान डीईओ ने शिक्षकों के दाढ़ी रखने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही जींस और टी-शर्ट पहनकर भी स्कूल आने पर एक्शन लिया गया है। इसके अलावा, डीईओ ने क्लास में मोबाइल ले जाने और कुर्सी पर बैठकर पढ़ाने पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है। वहीं, जिला शिक्षाधिकारी शर्मिला राय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि क्लास में जाने से पहले सभी शिक्षक अपना मोबाइल एचएम कक्ष में रखने के बाद की कक्षा में प्रवेश करेंगे। इसके बाद पठन-पाठक का कार्य शुरू होगा।

भारतीय परिधान में ही स्कूल आ पाएंगे शिक्षक और शिक्षिकाएं

जारी आदेश के मुताबिक, कहा गया है कि कोई भी शिक्षक या शिक्षिकाएं क्लास में कुर्सी का प्रयोग नहीं करेंगे। साथ ही शिक्षक जींस, टी-शर्ट पहनकर स्कूल में प्रवेश नहीं करेंगे। इसके अलावा, दाढ़ी बढ़ाकर भी नहीं रखेंगे। हालांकि, शिक्षिकाओं को भी सिर्फ भारतीय परिधान में ही स्कूल आना है। साथ ही शिक्षिकाओं को ज्यादा चमकीले कपड़े पहने पर भी पाबंदी है।

ये भी पढ़ें... केरल: पांच साल की बच्ची की Kidnapping के बाद हत्या, बिहार का रहने वाला है आरोपी

विरोध के बाद जारी किया गया शुद्धिपत्र

बता दें कि आदेश जारी करने के बाद शिक्षकों ने अपने दाढ़ी बढ़ाने के ऊपर नाराजगी जाहीर की। साथ ही शिक्षकों ने विरोध भी किया। इसको देखते हुए कई संगठनों ने विरोध भी किया है। इसके बाद शनिवार के मुहर्रम के बावजूद डीईओ ने दाढ़ी बढ़ाने के प्रतिबंध को वापस ले लिया है। साथ ही कहा है कि सभी आदेश का पालन करना सभी शिक्षक और शिक्षिका को बहुत ही जरूरी है। जारी नियम के उल्लंघन किया, तो एक दिन की सैलरी काट ली जाएगी।

Tags

Next Story