Bihar: दरभंगा में बदमाशों के हौसले हो रहे बुलंद, पूर्व मुखिया को पत्नी के सामने पीटकर मार डाला

Bihar: दरभंगा में बदमाशों के हौसले हो रहे बुलंद, पूर्व मुखिया को पत्नी के सामने पीटकर मार डाला
X
Bihar Crime: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) से एक दिन दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि जिले के कुशेश्वरस्थान में एक व्यक्ति को पत्नी के सामने कुछ गुंडों ने पीट-पीटकर मार डाला। जानें, क्या है पूरा मामला...

Bihar Crime: बिहार के दरभंगा (Darbhanga) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के सामने कुछ गुंडों ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप राय अपनी पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में ही कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर पूरी तरह से घायल कर दिया। पत्नी और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह दिलीप को अस्पताल ले जाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मृतक की पत्नी ममता ने बताई पूरी घटना

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि वे अपने पति के साथ बाइक पर कुशेश्वरस्थान बाजार जा रही थी। गांव से निकलने के बाद थोड़ी दूर गए तो कुछ बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो बदमाश उन्हें छोड़कर भाग गए। मारपीट के चलते मेरे पति पूरी तरह से घायल हो चुके थे। किसी तरह उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें... Bihar के शिक्षकों से दाढ़ी बढ़ाने पर वसूला जाएगा जुर्माना, शिक्षिकाओं पर भी लगाई कई पाबंदियां

मृतक पूर्व मुखिया की पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बता दें कि कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के इटहर पंचायत के पूर्व मुखिया की मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई करा दी गई है। मृतक की पत्नी ममता देवी ने प्राथमिकी में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया है।

Tags

Next Story