Bihar: दरभंगा में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, 2 गंभीर घायल

Bihar: दरभंगा में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो की मौत, 2 गंभीर घायल
X
Bihar: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बदमाशों ने दिन-दहाड़े चार लोगों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है।

Bihar News: बिहार में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाशों का हौसला दिन पर दिन बुलंद होते जा रहा हैं। इसी बीच बिहार के दरभंगा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां, दिन-दहाड़े (In Broad Daylight) बदमाशों ने चार लोगों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

बता दें कि इस फायरिंग की घटना पर पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग (Firing) की है। वहीं, इस फायरिंग में चार लोगों को गोलियां लगी है। इसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। साथ ही घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टर के अनुसार, दोनों लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें... Patna में विपक्षी एकता की बैठक से पहले लगे Arvind Kejriwal के पोस्टर, 2024 का पीएम बताया

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

दरअसल, दरभंगा में पहले ही भी ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना में दो लोगों को फायरिंग के दौरान गोली लगी थी। इसमें एक की गोली लगने से मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह घटना जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव की थी।

Tags

Next Story