Bihar News: ताजिया जुलूस में लाठी भाजते दिखे तेजप्रताप यादव, अब उठ रहे कई सवाल

Bihar News: ताजिया जुलूस में लाठी भाजते दिखे तेजप्रताप यादव, अब उठ रहे कई सवाल
X
Bihar News: बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में बने रहते हैं। तेजप्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। तेजप्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ताजिया के जुलूस में लाठियां भांजते दिखाई दे रहे हैं।

Bihar News: बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में बने रहते हैं। तेजप्रताप एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। तेजप्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से तेजप्रताप ताजिया के जुलूस में लाठियां भांजते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, मुहर्रम के अवसर पर निकाला गया ताजिया जुलूस राबड़ी आवास के पास पहुंचा, इस समय तेज प्रताप यादव भी वहां पर मौजूद थे। इसके बाद तेज प्रताप यादव जुलूस में लाठी भांजते नजर आए। इसी बीच किसी समर्थक ने उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

राबड़ी आवास में मनाई गई ताजिया जुलूस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के बुलावे पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर ताजिया जुलूस में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस दौरान लालू प्रसाद भी ताजिया में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। दरअसल, ताजिया जुलूस लेकर लोग राबड़ी आवास पर शोक जताने के लिए पहुंचे थे। वहीं, इमाम हुसैन की शहादत के चलते मुस्लिम समाज हर साल शोक मनाता है। साथ ही लालू प्रसाद इस दौरान काले रंग की टीशर्ट पहने हुए थे।

ये भी पढ़ें... केरल: पांच साल की बच्ची की Kidnapping के बाद हत्या, बिहार का रहने वाला है आरोपी

बता दें कि प्रतिबंधित क्षेत्र में ताजिया लेकर जाने को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी तरह के जुलूस ले जाने की मनाही होती है, क्योंकि वहां कई वीवीआईपी और अन्य लोगों के आवास हैं। वहां जुलूस निकालने की परमिशन आखिर कैसे मिली, जैसे सवाल उठ रहे हैं।

Tags

Next Story