Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुआ हमला, चलाए गए पत्थर

Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हुआ हमला, चलाए गए पत्थर
X
बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला किया गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोमवार को शाम को ट्वीट करके दी है।

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर (Jagdishpur) में जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के काफिले पर हमला किया गया है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोमवार को शाम को ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में घटना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार पुलिस (Bihar Police) को टैग किया है। उपेंद्र कुशवाहा का काफिला जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास से निकल रहा था, इसी दौरान उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए।

इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका और सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी वहां से भाग निकले।

बता दें कि इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा अपने बयानों के चलते अधिक चर्चा में हैं। उनके बयान से खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू भी आहत हैं। इसी बीच सोमवार को वह पटना से वापसी कर रहे थे, कि रास्ते में जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास उनके काफिले पर हमला कर दिया गया। इस हमले में वह तो बच गए, किंतु बिहार की राजनीति फिर से गर्म हो गई।

इससे कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर भी हमला किया गया था। यह घटना उनके साथ बक्सर में हुई थी। उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और काफिले पर पत्थर फेंके गए। इस दौरान बताया गया था कि बक्सर जिले में किसान जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में जब अश्विनी चौबे मौके पर पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा और उनके काफिले पर पत्थर भी फेंके गए।

Tags

Next Story