Bihar: सिवान में एमएलसी उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

बिहार (Bihar) में चार अप्रैल को स्थानीय प्राधिकार के विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (MLC Local Bodies Election) के लिए वोटिंग हुई। इसके बाद देर रात सिवान जिले में एमएलसी (MLC) के निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान (Rais Khan) के काफिले पर बदमाशों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग (Firing) की गई है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और अन्य घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि काफिले पर एके 47 से फायरिंग की गई है।
समाचार एजेसी एएनआई के मुताबिक, सिवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि ज़िले में एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है। सूचना मिली कि हुसैनगंज के किसी क्षेत्र में गाड़ी से लौट रहे लोगों पर सड़क के किनारे कहीं से गोलियां चलाई गईं।
एक व्यक्ति जिसे गोली लगी है, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। एक दूसरा व्यक्ति जिसे गोली लगी है उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है। एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है, जो दूसरी गाड़ी से एक बारात से लौट रहा था। हमले में रईस खान बाल-बाल बच गए। घटना के विरोध में गांव के लोगों ने आज सुबह सिवान के सिसवन के महाराणा चौक को जाम कर दिया है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, हदासे में मारे गए व्यक्ति की पहचान सिसवन गांव निवासी विनोद कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना में तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS