Bihar Panchayat Election: 10 चरणों में कराया जाएगा पंचायत चुनाव, जानें अपने जिले की वोटिंग का नंबर

Bihar Panchayat Election : बिहार (Bihar) में पंचायत चुनावों में पहली बार मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन (EVM machine) का इस्तेमाल होगा। जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पास 15 हजार मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन हैं। इन्हीं ईवीएम मशीनों के बल पर आयोग पूरे राज्य में चुनाव कराएगा। जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) पहले चरण में मधुबनी, सुपौल और अररिया जिलों में पंचायत चुनाव कराएगा।
चुनाव आयोग की रणनीति के अनुसार एक जिले में एक ही दिन में पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाएगा। आयोग ने ईवीएम की उपलब्धता के लिए जो प्लॉन बनाया है। वो साल 2016 के वोटिंग सेटरों की संख्या के मद्देनजर लिया है। यदि कोरोना संकट (Corona crisis) के चलते वोटिंग सेंटरों (Voting centers) की संख्या में परिवर्तन होगा तो चुनाव चरणों में बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य चुनाव आयोग की तैयारी के अनुसार बिहार में यह पंचायत चुनाव 10 चरणों में ही संपन्न हो जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग सचिव योगेंद्र राम ने इस योजना के आधार पर तैयारियां करने के लिए सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। सचिव योगेंद्र राम ने कहा कि सूबे में चुनाव तारीखों का जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।
जानें किस चरण में किस जिले में पड़ेंगे वोट
राज्य चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही तैयारियों के अनुसार पहले चरण में मधुबनी, सुपौल व अररिया में चुनाव वोटिंग होगी। दूसरा चरण में दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज व सीतामढ़ी में वोट पड़ेंगे। तीसरा चरण में सहरसा, समस्तीपुर, पूर्णिया, शिवहर व शेखपुरा में वोटिंग होगी। चौथे चरण में कटिहार, पूर्वी चंपारण और बेगूसराय में मतदान होगा। पांचवें चरण में खगड़िया, मुजफ्फरपुर और सारण में वोट पडेंगे। छठे चरण में पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, नालंदा और जहानाबाद में मत पड़ेंगे। सातवें चरण में सीवान, वैशाली भागलपुर और लखीसराय में मतदान होगा। आठवें चरण में मुंगेर, नवादा, बांकार और पटना में वोटिंग होगी। नौवें चरण के तहत जमुई, भोजपुर, गया और बक्सर में मतदान होगा। वहीं अंतिम एवं दसवें चरण में अरवल, रोहतास, कैमूर औरंगाबाद जिलों में वोट पड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS