Bihar Panchayat Election: नवनिर्वाचित प्रधान और पूर्व प्रधान में मारपीट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का रिजल्ट आने के बाद मारपीट की घटनाएं बढऩे लगी हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले के सेमरांव गांव (Semraon Village) से सामने आया है। यहां चरपोखरी थाना क्षेत्र में प्रत्याशी पूर्व प्रधान और नव निर्वाचित प्रधान दशरथ के बीच मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ गया की दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भीड़ गए। जानकारों की मानें तो इस दौरान हवा में फायरिंग भी की गयी। हवा में फायरिंग होने से वहां पर दहशत का माहौल पैदा हो गया। मारपीट की इस घटना में कई लोगों को चौटेंं लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मारपीट में पूर्व मुखिया का सिर फट गया है। उनके भाई जितेंद्र कुमार सिंह को भी काफी चोटें आयी हैं। उनका इलाज चरपोखरी सीएचसी में कराया जा रहा है। मारपीट और फायरिंग का आरोप नव निर्वाचित मुखिया दशरथ सिंह और उनके समर्थकों पर लगा है। जख्मी पूर्व मुखिया रविंद्र सिंह ने बताया कि सेमरांव पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया दशरथ सिंह और उनके भाई समेत 50 की संख्या जुटे लोगों की ओर से सेमरांव के जीते पंच के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा था। उसका विरोध करने पर उनके समर्थकों द्वारा लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया।
इस झगड़े में पूर्व प्रधान का कहना है कि दहशत फैलाने के उदेश्य से जीते मुखिया सहित अन्य की ओर से कई राउंड हवाई फायरिंग की गई। इस घटना की लिखित शिकायत जख्मी रविंद्र सिंह की ओर से चरपोखरी थाने में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र में चुनावी मुद्दे को लेकर मारपीट की यह तीसरी घटना हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS