पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने जाल में तो फांस लिया, समर्थकों ने किरकिरा कर दिया मजा

पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे बदमाश को पुलिस ने जाल में तो फांस लिया, समर्थकों ने किरकिरा कर दिया मजा
X
बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बदमाश अपनी पत्नी का मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन कराने पहुंच गया। भनक लगने पर पुलिस ने जाल बिछा दिया। आरोपी दो बार पुलिस के जाल में भी फंस जरूर गया। लेकिन वह मौके पर मौजूद समर्थकों की वजह से अंत में भागने में सफल रहा।

बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले की सिकंदरा में पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन (Panchayat election nominations) के दूसरे दिन यानी कि शुक्रवार को एक अजब-गजब वाक्या (strange news) घट गया। हुआ ये कि यहां एक बदमाश अपनी पत्नी का नॉमिनेशन (wife's nomination) कराने के लिए पहुंच गया। जिसको पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इसी दौरान नॉमिनेशन स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए पुलिस टीम पर हमला करते हुए समर्थकों ने आरोपी को हिरासत से मुक्त करा दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजय यादव उर्फ गीदड़ यादव बदमाश लूट और आर्म्स एक्ट के कई केस में फरार चल रहा था। अजय यादव उर्फ गीदड़ यादव थाना इलाके के गोखुला गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गीदड़ यादव शुक्रवार को समर्थकों की भारी भीड़ के साथ अपनी पत्नी खुशबू देवी का मुखिया पद के लिए नॉमिनेशन कराने के लिए प्रखंड ऑफिस पहुंचा हुआ था। पुलिस को समर्थकों की भीड़ में अजय यादव के मौजूद होने की किसी तरह भनक लग गई। तुरंत पुलिस ने गीदड़ यादव को दबोचने के लिए अपना जाल बिछा दिया।

जब पत्नी खुशबू देवी नॉमिनेशन करने के लिए काउंटर पर पहुंची, तो वहां एक पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस अधिकारी ने खुशबू देवी से उसके पति अजय यादव उर्फ गीदड़ यादव का भी आधार कार्ड लेकर आने के लिए कह दिया। तुरंत पत्नी ने अपनी पति गीदड़ यादव को फोन मिलाया और कहा कि अपना आधार कार्ड लेकर आ जाएं। गीदड़ यादव जैसे ही पत्नी खुशबू के पास पहुंचा, वैसे ही मौके पर तैनात पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी गीदड़ यादव को प्रखंड ऑफिस के गेट पर हेल्प डेस्क के लिए बनाए गए पंडाल में बैठा दिया। जहां से गीदड़ यादव ने पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया और फरार होने लगा।

भाग रहे गीदड़ यादव को पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर प्रखंड कार्यालय के मैन गेट पर दबोच लिया। यह देखते ही मौके उपस्थित आरोपी के समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। साथ ही समर्थकों की भीड़ ने आरोपी को पुलिस हिरासत से छुड़ा कर फरार कर दिया। इस पुलिसिया कार्रवाई की वजह से मौके पर कुछ वक्त के लिए अफरा-तफरी का माहौल भी उत्पन्न हो गया। साथ ही मौके पर भगदड़ भी मच गई। इसी भगदड़ की वजह से मौके पर मौजूद लोग नाले में भी गिर गए थे।

Tags

Next Story