Bihar Panchayat Elections: पहले फेज के चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें कब शुरू होगा नॉमिनेशन व कितनी लगेगी फीस

Bihar Panchayat Elections: पहले फेज के चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें कब शुरू होगा नॉमिनेशन व कितनी लगेगी फीस
X
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव 2021 के पहले फेज की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही कल से 10 जिलों के 12 प्रखंडों में प्रत्याशियों का नॉमिनेशन शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 8 सितंबर तक जारी रहेगी।

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के प्रथम चरण की अधिसूचना (notification) राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) की तरफ से जारी कर दी गई है। बिहार (Bihar) के 10 जिलों के 12 प्रखंडों के लिए प्रथम फेज में अधिसूचना जारी हुई है। इसके आधार पर 2 सितंबर यानी कि कल से प्रत्याशियों का नॉमिनेशन (Nomination of candidates) शुरू हो जाएगा। यह नॉमिनेशन की प्रक्रिया 8 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं 11 सितंबर तक नॉमिनेशन के दस्तावेजों की जांच होगी। 13 सितंबर तक इच्छुक प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन पत्र वापस ले सकेंगे। इसके बाद उसी दिन तमाम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जायेंगे। पहले फेज के चुनाव के लिए 24 सितंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद मतगणना 26 और 27 सितंबर को होगी।

प्रत्याशी ऑनलाइन भी कर सकते हैं नामांकन

चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों को ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा भी दी है। इच्छुक प्रत्याशी राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन नॉमिनेशन कर सकते हैं। पर उम्मीदवार को नॉमिनेशन प्रक्रिया का प्रिंट लेकर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को जमा करना होगा। नॉमिनेशन के लिए सुबह 10 बजे से 4 बजे दोपहर तक का समय दिया गया है।

पद के आधार पर जानें नामांकन शुल्क

आयोग की ओर से हर पद के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग नॉमिनेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। पंचायत के सरपंच, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए एक हजार रुपये नॉमिनेशन फीस निर्धारित हुई है। वहीं पंच और वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार को 250 रुपये का नामांकन फीस भरनी होगी। जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नॉमिनेशन शुल्क 2 हजार रुपये तय किया गया है। वहीं अनुसूचित जनजाति, महिला अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के प्रत्याशियों के लिए नामांकन फीस में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

Tags

Next Story