Panchayat Election: वोटर्स को लुभाने को कराया आर्केस्ट्रा डांस! महिला डांसर पर रुपये उड़ाते मुखिया पति का Video Viral

बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) इस वक्त अपने पूर सबाव पर नजर आ रहा है। कहीं कोई वोटर्स को रिझाने के लिए शराब पार्टी (wine party) कर रहा है तो कहीं उम्मीदवारों द्वारा रुपये बांटे जा रहे हैं! इस के बीच एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल (video viral) हुआ है। जिसमें मुखिया पति महिला डांसर्स के ऊपर रुपये उड़ाते (blowing money on female dancers) हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वायरल वीडियो मामला मोतिहारी (motihari) जिले के हरसिद्धि प्रखंड के घिवाढार पंचायत का बताया गया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुर्सी पर बैठे हुए मुखिया पति आर्केस्ट्रा डांसर को पैसे दे रहे हैं। महिला डांसर (female dancer) को रुपये दिए जाने का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब एक सप्ताह पूर्व मुखिया पति द्वारा एक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा कलाकारों को बुलाया गया था। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी व इस दौरान मुखिया पति ने डांस करती महिला कलाकार को नोटों की गड्डी से निकालकर पैसे देने लगे।कहा जा रहा है कि लोगों के बीच रौब कायम करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि पंचायत चुनाव की वजह से यहां आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके मुखिया पति द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।
पुलिस ने कही ये बात
मामले पर हरसिद्धि थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्स एक्शन लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्तमान मुखिया ने अपने कार्यकाल में विकास कार्य नहीं कराए हैं। जब चुनाव सिर पर आ गए हैं तो डांसरों के ऊपर रुपये उड़ाए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS