हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्सली मनोज कोड़ा, मुंगेर समेत कई जिलों की पुलिस वर्षों से कर रही थी खोज

बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले में एसटीएफ व पुलिस (Police) की टीमों को संयुक्त कार्रवाई के दौरान नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के नक्सल प्रभावित ऋषिकुंड पहाड़ी इलाके से जमालपुर एसटीएफ व शामपुर ओपी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हार्डकोर नक्सली मनोज कोड़ा को अरेस्ट (Hardcore Naxalite Manoj Koda arrested) कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आया नक्सली संगठन के मारक दस्ता का सदस्य है। मनोज कोड़ा के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली वारदातों को अंजाम देने शामिल होने को लेकर केस दर्ज हैं। मनोज कोड़ा को दबोचने के लिए मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिलों की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थीं। गिरफ्त में आया नक्सली मनोज कोड़ा लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना इलाके स्थित घोघी कोड़ासी गांव का निवासी है। एएसपी अभियान राजकुमार राज ने मनोज कोड़ा को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमालपुर एसटीएफ को जानकारी मिली कि ऋषिकुंड पहाड़ी इलाके स्थित नक्सली संगठन के कई सदस्य छिपे हुए हैं। जिनमें हार्डकोर नक्सली मनोज कोड़ा के भी छिपे होने की जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद एसटीएफ की टीम ने शामपुर ओपी थाना पुलिस के साथ मिलकर ऋषिकुंड पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान मनोज कोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस की पूछताछ में मनोज कोड़ा ने कई नक्सली घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
मनोज कोड़ा के खिलाफ मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिले के थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज है। एएसपी अभियान राज कुमार राज ने कहा कि नक्सली मनोज कोड़ा को दबोचने के लिए पुलिस कई साल से छापेमारी कर रही थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS