पूर्व मंत्री का बेटा निकला वाहन चोरों का सरगना, BIHAR पुलिस के अधिकारी की सरकारी गाड़़ी की बरामद

पूर्व मंत्री का बेटा निकला वाहन चोरों का सरगना, BIHAR पुलिस के अधिकारी की सरकारी गाड़़ी की बरामद
X
बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने एक वाहन चोर गैंग का खुलासा किया हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री का बेटा गैंग का सरगना बताया जा रहा है।

बिहार पुलिस (Bihar police) की स्पेशल टीम ने एक वाहन चोर गैंग का खुलासा किया हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री का बेटा गैंग का सरगना बताया जा रहा है। आरोप है कि इन्होंने बिहार एसटीएफ(STF के एक अधिकारी की टाटा गोल्ड सूमो चुरा ली थी। वाहन चोरी की वारदात को अंजाम आरोपियों ने पटना के दानापुर एरिया में दिया गया। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर एसटीएफ ने गाड़ी को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने समस्तीपुर जिला निवासी मुकेश सहनी और भोजपुर निवासी सुनील कुमार के रुप में की है। एसटीएफ की गाड़ी को वाहन चोरों ने 24 अप्रैल को चुरा लिया था। यह सरकारी नंबर की गाड़ी थी और एक डीएसपी स्तर के अधिकारी की थी। दानापुर थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। दोनों खिलाफ मधुबनी, समस्तीपुर, नवादा पटना और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में लूट, चोरी के कई केस दर्ज है। पुलिस ने गिरफ्तार किए मुकेश सहनी को गैंग का सरगना बताया है। यह कुख्यात वाहन लुटेरा भी है। समस्तीपुर के रहने वाले मुकेश सहनी के पिता रामाश्रय सहनी बिहार सरकार में मंत्री के पद पर रहे हैं। यह पहले भी वाहन लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है।

पुलिस ने दोनों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को इनपूट मिला था कि कुछ लोग एक टाटा सूमो कार को बेचने का प्रयास कर रहे है। यह कार बिहार से चोरी की गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर कार को बरामद ​कर लिया और दोनों शातिर को भी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। ये बिहार के साथ—साथ पश्चिम बंगाल में भी एक्टिव थे।



Tags

Next Story