Video: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस की बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटा फिर...

Video: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस की बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 100 मीटर तक घसीटा फिर...
X
बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम से पुलिसकर्मियों को लेकर लौट रही पुलिस की बस ने छपरा-सीवान मेन रोड पर बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बिहार में बस और बाइक हादसे का एक दर्दनाक वीडियो (Painful Video) सामने आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम से पुलिसकर्मियों को लेकर लौट रही पुलिस की बस ने छपरा-सीवान मेन रोड पर बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वही बस एक युवक को बाइक सहित 100 गज तक घसीटती हुई ले गई, इस दौरान बस और बाइक में आग लग गई। और युवक बस के नीचे जल गया।

घटना छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बाइक पर तीन लोग आ रहे थे। बाइक और बस दोनों तेज गति से चल रहे थे। ऐसे में यह टक्कर इतनी तेज हुई कि एक बाइक सवार बस के नीचे फंस गया। जबकि दो लोग टक्कर के बाद पहले ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

इसी दौरान बाइक चालक बाइक लेकर बस के नीचे घुस गया और ईंधन टैंक में फंस गया। वहीं, ईंधन टैंक में आग लगने के बाद वह उसमें जिंदा जल गया। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे बाइक और बस की टक्कर हुई और फिर कैसे अचानक आग लग गई।

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकों की पहचान कर ली गई है। तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखरभिदा गांव के रहने वाले थे। मरने वालों में बाबूलाल मांझी और कुंदन मांझी भी शामिल हैं। वहीं, जलने से मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान देवनाथ मांझी के दामाद के रूप में हुई है। वह मगडीह गांव का रहने वाला था। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Tags

Next Story