Bihar Police Exam : जहानाबाद में लड़कियों ने इस वजह से कूदी परीक्षा केंद्र की दीवार, देखते रह गए पुलिसकर्मी

बिहार (Bihar) में बीते कुछ दिनों में ऐसी कोई भी आयोजित परीक्षा (exam) नजर नहीं आ रही है। जो बिना किसी विवाद के संपन्न हो गई हो। हाल में ही सूबे में बिहार बोर्ड की 12वीं और 10वीं परीक्षाएं संपन्न हुई थी। जो आए दिन तरह तरह के विवादों में घिरी रहीं थी। अब ताजा मामला बिहार में सिपाही बहाली की परीक्षा (Soldier reinstatement test) केंद्रों से सामने आया है।
बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए रविवार को वैशाली (Vaishali), जहानाबाद (Jehanabad) समेत विभिन्न जिलों में परीक्षाएं आयोजित करवाई गईं। इसी परीक्षा के दौरान जहानाबाद और वैशाली जिलों के परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) पर अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा करने की भी खबरे सामने आई हैं। जहानाबाद में एक परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे का एक वीडियो (Video) भी सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जहानाबाद राजद की ओर से ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि कल बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को देर से आने की वजह से जहानाबाद में मुरलीधर हाईस्कूल परीक्षा केंद्र (Muralidhar High School Examination Center) में प्रवेश नहीं दिया। जिसकी वजह से लड़का और लड़की विभिन्न अभ्यर्थी उग्र हो गए। साथ ही इन अभ्यर्थियों ने मजबूरी में कानून व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया और इन अभ्यर्थियों ने मुरलीधर हाईस्कूल परीक्षा केंद्र की दीवार फांद दी। इसमें कई महिला अभ्यर्थी भी शामिल रहीं। इस पूरे मामले पर पुलिस तो मूकदर्शक बनी ही रही। दूसरी ओर इन मजबूर छात्रों पर मुरलीधर हाईस्कूल परीक्षा केंद्र के किसी अधिकारी की भी नजर नहीं पड़ सकी। बताया जा रहा है कि इस दौरान विभिन्न उग्र अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा भी किया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद परीक्षा केंद्र और पुलिस विभाग की तैयारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Bihar police exam Murlidhar High School, Jehanabad!
— RJD Jehanabad (@jehanabad_RJD) March 15, 2021
कल बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को देर से आने की वजह से प्रवेश नहीं देने पर छात्र छात्राओं ने मुरलीधर हाई स्कूल की चारदीवारी चढ़ कर कुछ इस तरह से अंदर प्रवेश किया, पुलिस देखते रह गई! pic.twitter.com/qrkGh8Z4V0
वैशाली जिले में भी महिला अभ्यर्थियों ने जमकर किया हंगामा
दूसरी ओर रविवार को वैशाली जिले के हाजीपुर में एक परीक्षा केंद्र पर भी बिहार सिपाही बहाली की परीक्षा के दौरान हंगामा होने की खबरें सामने आ रही हैं। जानकारी के अनुसार विभिन्न अभ्यर्थी हाजीपुर के चौरसिया राजकिशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर काफी देरी से पहुंचे। इसी वजह से इस अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इस बात से विभिन्न परीक्षार्थी गुस्से में आ गए और चौरसिया राज कॉलेज परीक्षा केंद्र के गेट पर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है इसी हंगामे के दौरान विभिन्न छात्रों ने पथराव भी किया गया। हंगामा व पथराव करने में महिला अभ्यर्थी भी आगे रहीं।
वैशाली जिला के हाजीपुर के चौरसिया राजकिशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र का मामला है। पूरे बिहार में रविवार को सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। हाजीपुर के चौरसिया राजकिशोर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में परीक्षार्थी काफी देरी से पहुंचे थे। देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया। जिससे गुस्साए परीक्षार्थियों ने चौरसिया राज कॉलेज गेट पर जमकर हंगामा किया। भारी संख्या में पहुंचे परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के गेट पर जमकर पथराव भी किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची। जहां से हंगामे के चलते करीब दर्जन भर अभ्यर्थियों को हिरासत लिया गया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS