नेपाल से तस्करी कर लाई गई 7 करोड़ की चरस UP-Bihar बॉर्डर पर पकड़ी, दिल्ली समेत इन राज्यों में फैला है नेटवर्क

नेपाल से तस्करी कर लाई गई 7 करोड़ की चरस UP-Bihar बॉर्डर पर पकड़ी, दिल्ली समेत इन राज्यों में फैला है नेटवर्क
X
बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में चरस तस्करी का मामला सामने आया है। बिहार पुलिस ने 37 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में सात करोड़ बताई जा रही है। इस मामले के तार हरियाणा से जुड़े है।

बिहार(Bihar) के गोपालगंज (Gopalganj) में चरस तस्करी का मामला सामने आया है। बिहार पुलिस ने 37 किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चरस की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में सात करोड़ बताई जा रही है। इस मामले के तार हरियाणा से जुड़े है। पुलिस जांच में सामने आ रहा है कि चरस की तस्करी नेपाल से बिहार के जरिये दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में की जानी थी। लेकिन उसे पहले ही तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जानकारी के अनुसार, कुचायकोट पुलिस की एक टीम यूपी—बिहार बॉर्डर(UP BIHAR BORDER) पर वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस(Bihar Police) को नेपाल(Nepal) की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने कार की स्पीड बढ़ा दी। बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर—दबोचा। तलाशी के दौरान कार से करीब 37 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी ड्राइविंग का काम करता है। उसने मोतिहारी के रक्सौल से 20 हजार रुपये में चरस हरियाणा (Haryana) ले जा रहा था।

पकड़े गए तस्कर की पहचान पुलिस ने हरियाणा के हिसार जिले के विडफॉर्म गांव निवासी शिव कुमार के रुप में की है। कार भी नेपाल के एक तस्कर की है। सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि अभी इस गैंग का मुख्य आरोपी फरार है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह नेपाल से नशीला पदार्थ लेकर दिल्ली समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया करता था।

Tags

Next Story