पुलिस अधिकारी ऑनलाइन सुनेंगे आपकी शिकायत, महिला अपराध समेत इन 9 परेशानियों का किया जाएगा हल

बिहार पुलिस (Bihar Police) खुद के कार्यों को पारदर्शी बनाने के साथ ही तकनीकी रूप से और अधिक सुलभ होने जा रही है। जिसका लाभ सीधे तौर पर आम लोगों को मिलेगा। अब लोग बिहार पुलिस द्वारा क्रमिनल मामलों में की गई कार्रवाई (Action taken in serial cases) की जानकारी आसानी से ले सकेंगे। साथ ही इस वेबसाइट (Bihar Police Website) के माध्यम से आम जनता सीधे-सीधे अपनी परेशानी पुलिस अधिकारियों (police officers) को सुना सकेगी। बिहार पुलिस की वेबसाइट का नया लेआउट सामने आ गया है। साथ ही इससे संबंधितम अन्य सुविधाएं भी जल्द आम जनता के लिए उपलब्ध करा दी जाएंगी।
इस वेबसाइट के माध्यम थानों में दर्ज मामलों की जांच में देरी से लेकर हत्या (Murder), दुष्कर्म (Rape) और नक्सल गतिविधि से जुड़ी क्रमिलन वारदातों (serialization incidents) में की गई पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए बिहार पुलिस की ओर से नए ले-आउट के साथ नई वेबसाइट लॉन्च की गई है। इसके माध्यम से प्राप्त आम जनों की समस्याओं को विशेष तौर पर नौ कॉलम में विभाजित किया गया है। आवश्यकता के मुताबिक शिकायत में हर प्रकार के उपभाग भी मौजूद हैं। इसमें यह सूचना भी रहेगी कि आम लोगों की परेशानी पर पुलिस मुख्यालय का तकनीकी विंग कैसे कार्य करता है। इसके अलावा कोई दिक्कत है तो वेबसाइट से जुड़े लोगों के नंबर भी मुहैया कराए गए हैं।
9 प्रकार की परेशानियों का होगा हल
बिहार पुलिस की नई वेबसाइट के माध्यम से आम लोगों से प्राप्त समस्याओं को नौ भागों में विभाजित किया गया है। पुलिस के खिलाफ शिकायत, कम्युनल, मद्य निषेध से संबंधित केस, मिसलेनियस क्राइम, नक्सल, हमला, संपत्ति को लेकर क्राइम, ट्रैफिक से जुड़ा क्राइम व महिला से संबंधित आपराधिक वारदात को लेकर शिकायत की जा सकती है। इसमें पुलिस के खिलाफ शिकायत करने के कॉलम को भी 5 भागों में विभाजित किया गया है। इन पांच भागों में पुलिस कार्रवाई संबंधित, कार्य के एवज में धन की मांग, पुलिस का खराब रवैया, किसी केस में पुलिस की ओर से एक्शन इत्यादि नहीं लिए जाने पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है। मद्य निषेध से जुड़े केस को भी लोग अपनी शिकायत के माध्यम से पुलिस अधिकारियों तक पंहुचा सकते हैं। पुलिस की नई वेबसाइट पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। आने वाले कुछ दिनों में साफ होने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS