लाचार और बेसहारा बुजुर्गों की सूची तैयार करेगी पुलिस, जानें पूरी वजह

बिहार पुलिस (Bihar Police) अब बेसहारा बुजुर्गों (destitute elderly) और लाचार लोगों (helpless people) की हर उचित मदद किया करेगी। साथ पुलिस द्वारा लाचार और बेसहारा बुजुर्गों की शिकायत को भी प्राथमिकता दी जाएगी और जल्द से जल्द समस्या का हल किया जाएगा। यह निर्देश आइजी रेंज संजय कुमार (IG Range Sanjay Kumar) की ओर से जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक तमाम थानेदारों को अपने इलाके के बेसहारा बुजुर्गों और लाचार लोगों की लिस्ट (list of helpless people) तैयार करनी होगी। साथ ही जारी निर्देश में बुजुर्गों और बेसहारा लोगों की समस्या को प्राथमिकता देने की बात कही गई है और इन लोगों की शिकायत का शीघ्र से शीघ्र निबटारा करने के लिए कहा गया है। यदि अब बेटा बुजुर्ग मां और पिता को घर से निकाल दे, या फिर उनके साथ मारपीट करे तो तुरंत मामले की सूचना सीधे स्थानीय थाने को दी जाए। ऐसे मामलों में पुलिस द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।
आइजी रेंज संजय कुमार की ओर से कोरोना महामारी से पूर्व ही ये निर्देश जारी किए गए थे। पर कोरोना की वजह से दिशा-निर्देशों को लागू करने में देरी हो गई। अब इस पर बिहार पुलिस कार्य शुरू करने जा रही है। पत्रकार नगर थाना अध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि पत्रकार नगर थाना पुलिस ने इसको लेकर सम्मान योग्य वृद्ध नाम से डायरी बनाई है। इसमें लाचार व बेसहारा बुजुर्गों का डाटा रहेगा। वहीं पत्रकार नगर पुलिस ने इस तरह के शिकायतों को हल करना शुरू कर दिया है।
पिछले दिनों पत्रकार नगर थाने पुलिस को जानकारी मिली थी कि 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बैंक में कुछ कागजी कार्रवाई शेष रह जाने की वजह से पेंशन नहीं मिल पा रही है। साथ ही वह दोनों पैरों से लाचार थी व इस वजह से वो बैंक भी नहीं पहुंच पा रही थी। परिजनों से सहयोग नहीं मिल रहा था। मामले की सूचना मिलने पर पत्रकार नगर थाने पुलिस संबंधित बैंक मैनेजर से बातचीत की। फिर बैंक मैनेजर को वृद्ध महिला के घर पहुंचा गया। जहां कागजी कार्रवाई पूरी कराई गई। जिससे बुजुर्ग महिला की पेंशन शुरू करवा दी गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS