Caste Census Issue: सीएम नीतीश ने पत्र भेजकर पीएम मोदी से मांगा वक्त, राजद कर चुकी ये ऐलान

Caste Census Issue: सीएम नीतीश ने पत्र भेजकर पीएम मोदी से मांगा वक्त, राजद कर चुकी ये ऐलान
X
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दांव-पेंच के बीच निश्चित है कि अब जाति जनगणना का मुद्दा ठंडे बस्ते में नहीं जाने वाला। वहीं अब इसको लेकर बड़ी सियासी जंग देखने को मिल सकती है।

जातीय जनगणना के मुद्दे (caste census issues) पर बिहार में सियासत (politics in bihar) पूरी तरह से गर्म नजर आ रही है। विपक्षी पार्टियों के साथ ही बीजेपी को छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (National Democratic Alliance) में शामिल तमाम सियासी पार्टियां जातीय जनगणना को लेकर दबाव बना रही हैं। राजद (RJD) की ओर से जातीय जनगणना की मांग को लेकर 7 अगस्त को मंडल दिवस के मौके पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।

इस बीच जातीय जनगणना के मसले पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी बड़ा दांव खेल दिया है। बिहार सीएम एवं जदयू (JDU) नेता नीतीश कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते वक्त जानकारी दी कि जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमारी ओर से प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भेज दी गई है। समय मिलने का इंतजार है। उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी। नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी जदयू के सभी सांसदों ने जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर लिखकर दिया है। इसको लेकर जदयू के सभी संसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से भी बात की है।

आपको बता दें बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने 30 जुलाई को बिहार विधान सभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर मांग की थी कि वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर बातचीत करें। साथ ही बिहार का प्रतिनिधिमंडल इस मसले पर पीएम नरेंद्र मोदी से बात करे।

जातीय जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ही मुखर नजर आ रहे है। इसे ऐसा लगता है कि फिलहाल जातीय जनगणना का मुद्दा ठंडे बस्ते में नहीं पड़ने वाला। लगता है कि जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बड़ी राजनीतिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Tags

Next Story