BJP MLA बचौल बोले- नमाज के लिए मिलता है अवकाश तो हमें हनुमान चालीसा पढ़ने की मिले अनुमति

झारखंड विधानसभा में नमाज (Namaz in Jharkhand Assembly) पढ़ने के लिए अलग से कमरा आवंटित किया गया है। अब इस मामले को लेकर झारखंड में सियासी खींचतान हो रही है। इन सबके बीच बिहार में बीजेपी के विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Hari Bhushan Thakur Bachaul) ने झारखंड सरकार (Jharkhand government) के इस निर्णय को तुगलकी करार दिया है। साथ ही उन्होंने इस निर्णय को समाज को बांटने वाला करार दिया है। भाजपा नेता हरी भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने को एक कमरा आवंटित हुआ है। इसलिए वह भी मांग उठाते हैं कि बिहार विधानसभा में भी इसी तहर हनुमान चालीसा पढ़ने की अनुमति (permission to read hanuman chalisa) दी जाए। वहीं उन्होंने तर्क देते हुए मांग रखी कि जैसे शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए अवकाश मिला है। उसी तरह मंगलवार को भी हनुमान पाठ करने के लिए अनुमति मिले।
आपको बता दें विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल अपनी टिप्पणियों को लेकर पहले भी सुर्खियों में आते रहे हैं। विधानसभा सत्र में बलौच ने मांग रखी थी कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। वजह बताई थी कि राज्य के कई जिलों में एक धर्म विशेष की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। यदि ऐसा ही रहा तो हिंदू अल्पसंख्यक बन जाएंगे। ये भी कहा था कि बिहार में भी तालिबान जैसा राज हो जाएगा।
जदयू नेता गुलाम गौस ने निर्णय पर कही ये बात
वहीं झारखंड विधानसभा के निर्णय को जदयू एमएलसी एवं कट्टर मुस्लिम नेता की पहचान रखने वाले गुलाम गौस ने भी ठीक नहीं माना है। उनका कहना है कि ऐसे कदम सही नहीं हैं। गौस ने कहा कि मुस्लिम धर्म के लोग किसी भी जगह नमाज अता कर सकते हैं। इन बातों से बिना मतलब तूल खड़ा हो सकता है। क्या बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में भी नमाज के लिए अलग से एक रूप होना चाहिए इस सवाल पर गौस ने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। हम किसी भी जगह नमाज पढ़ लेंगे। वहीं गुलाम गौस ने बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी को माहौल खराब कर देने वाली करार दिया है। साथ ही कहा कि इस तरक की बयानबाजी से बचना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS