चिराग पासवान ने पत्र लिखकर चाचा पारस पर साधा निशाना, पूछा- क्या आप अपने बेटे के साथ भी करते यही कांड

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) में हुई टूट के बाद बिहार की सियासत (Bihar politics) में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने मंगलवार को एक बेहद ही भावुक चार पन्नों का पत्र (Letter) लिखकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच शेयर किया है। इस पत्र में चिराग पासवान ने पार्टी की वर्तमान हालत को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ भी गंभीर आरोप जड़े हैं। चिराग ने पत्र के माध्यम से कहा है कि सीएम नीतीश कुमार किसी दलित नेता को आगे बढ़ता हुआ नहीं देना चाहते हैं। चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार ने पूर्व में उनके पापा को भी दबाने का प्रयास किया व अब नीतीश कुमार उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।
चाचा पारस को लेकर पत्र में लिखी ये बात
पत्र में चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को लेकर भी काफी भावुक बातें लिखी हैं। चिराग पासवान ने लिखा कि पापा ने पार्टी और परिवार को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया था। चाचा रामचंद्र के निधन के बाद पापा ने उनके बेटे प्रिंस को आगे बढ़ने के लिए मदद की। ऐसे ही पापा चाहते थे कि परिवार के सभी लोग साथ रहें। साथ ही चिराग ने पत्र में कहा कि पापा (राम विलास पासवान) के निधन के बाद वो (पशुपति कुमार पारस) परिवार के मुखिया थे। पर पापा के निधन के बाद चाचा पशुपति ने कभी इस जिम्मेदारी को निभाना उचित नहीं समझा। मैंने चाचा पशुपति कुमार पारस को पिता की जगह स्थान देने का प्रयास किया, उनसे मार्गदर्शन की आशा रखी। पर वो तो उन्हें बेटा मानने की जगह प्रतिस्पर्थी समझने लगे।
पापा की मरजी के खिलाफ चले गए चाचा
चिराग पासवान ने लिखा कि पापा के निधन को अभी नौ माह का वक्त ही गुजरा है और मैं स्वयं डेढ़ महीने से टायफाइड से जूझ रहा था। इन हालातों के बीच वो अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए ऐसे लोगों के साथ चले गए, जिनके साथ पापा कभी जाना पसंद नहीं करते। साथ ही चिराग पासवान ने चाचा पशुपति कुमार पारस से पूछा कि क्या मेरी स्थान पर उनका अपना बेटा होता, तो क्या उसके साथ भी वो ऐसा ही करते। चिराग पासवान ने लिखा कि जिनकी गोद में मेरा पूरा बचपन गुजरा है, कठिन समय में वो इस तरह मुंह मोड़ लेंगे, इस पर भरोसा नहीं होता है।
प्रिय साथियों
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 22, 2021
उम्मीद करता हूँ आप सभी स्वस्थ होंगे, यकीनन पिछला एक साल सभी के लिए कठिन रहा है। कोरोना महामारी की पहली व दूसरी में हम सब ने कुछ ना कुछ खोया है ... pic.twitter.com/tbwEJAESjZ
नीतीश कुमार पर बोला हमला
पत्र में चिराग पासवान ने ये भी लिखा है कि जदयू ने हमेशा से ही एलजेपी को तोड़ने का प्रयास किया है। पूर्व में यानी कि 2005 के विधानसभा चुनाव के बाद जदयू ने हमारे 29 विधायकों को तोड़ने के लिए साजिश रची थी। इसके बाद 2020 में हमारे अकेले विधायक को भी उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल करा लिया। वहीं अब हमारी पार्टी के सासंदों को तोड़ दिया गया। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर अहंकारी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पापा बीमार थे तो पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेता उनका हालचाल पूछ रहे थे। लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा कि उन्हें बीमारी के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश की इस प्रवृति की वजह से उन्होंने उनसे अलग होने की बात कही थी। पर पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS