3 वर्ष बाद लालू यादव के विचार सुनेंगे प्रदेशवासी, तेजस्वी ने समारोह पूर्व कार्यकर्ताओं में भरा जोश

कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) के तहत पटना (Patna) स्थित राजद (RJD) प्रदेश कार्यालय में सोमवार को 11 बजे से 1 बजे के बीच पार्टी का स्थापना दिवस समारोह (RJD Foundation Day Celebrations) आयोजित किया जाएगा। सोमवार को समारोह का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम (virtual medium) से खुद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) करेंगे। ये बातें नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को पार्टी के25 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इससे पहले तेजस्वी यादव ने इस कार्यक्रम का शुभारंत दीप प्रज्जवलित करके किया।
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तेजस्वी यादव ने कहा, "कल पार्टी का रजत जयंती समारोह है। कल के कार्यक्रम का उद्घाटन खुद लालू जी करेंगे।" pic.twitter.com/ugFoI0TJL0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2021
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि 3 वर्षों के इंतजार के बाद बिहार वासियों को लालू प्रसाद यादव के विचार को सुनने व देखने का मौका मिलेगा। तेजस्वी ने कहा कि लालू यादव जन-जन के नेता हैं। वो राज्य और देश वासियों के दिल में में वास करते हैं। लालू यादव गरीब, पीड़ित और दबे-कुचले वर्गों के लोगों की आवाज बनने वाले नेता हैं। ऐसे वर्गों लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए वे संघर्ष करते हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी लोग लालू यादव के विचारों को समझें व समाज के हर वर्ग और तबके के उत्थान के लिए संघर्ष करें। वहीं उन्होंने कहा कि आपकी सरकार बनेगी और सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार मिलेगा।
राजद में मिलता है सभी को मान-सम्मान
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद सभी वर्गों की पार्टी है। राजद में सभी को मान और सम्मान मिलता है। तेजस्वी ने कार्यक्रम में मौजूद पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि वो पूरे निष्टा के साथ पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने में लग जाएं। सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र में वृद्धि करें। साथ अपनी व पार्टी की प्रतिष्ठा व पहचान बढ़ाने के लिए जनता से संपर्क स्थापित करें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के कई बड़े नेता और विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS