बाबा बागेश्वर के बयान पर भड़के Pappu Yadav, बोले- कील ठोंक देना चाहिए ऐसे बाबा पर

बाबा बागेश्वर के बयान पर भड़के Pappu Yadav, बोले- कील ठोंक देना चाहिए ऐसे बाबा पर
X
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) पर काफी तीखा प्रहार किया है। बता दें कि शनिवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने महिलाओं को लेकर कुछ विवादित बयान दिया था। इसके पलटवार में पप्पू यादव ने बागेश्वर बाबा काे जेल मेें डालने और फांसी पर चढ़ाने की बात कही है। पढ़ें पूरी खबर...

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने एक बयान दिया है, जिसको लेकर दो दिन से काफी विवाद छिड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा स्थित हुए दरबार में कथा के दौरान हिंदू महिलाओं को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विवादित बया दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर किसी हिंदू महिला की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है, तो हम यह समझते हैं कि प्लॉट अभी खाली है। बाबा बागेश्वर के इस बयान पर पलटवार करते हुए जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि ऐसे लोगों को जेल में बंद कर देना चाहिए। फांसी देनी चाहिए या सीधे कील ठोंक देना चाहिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए रविवार शाम हाजीपुर (Hajipur) स्थित सर्किट हाउस गए थे। इस दौरान पप्पू ने पत्रकारों से बातचीत की और कई सवालों का जवाब भी दिया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर किए गए प्रश्न पर पप्पू यादव बौखला गए और काफी तीखे प्रहार किए। बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आयोजित कथा के दौरान यह भी कहा था, “सबसे ज्यादा श्राप ब्यूटी पार्लर वालों को है, जो जामुन पर इतना फाउंडेशन लगा देते हैं। हम श्रृंगार के विरोध में नहीं हैं, न हमें इससे कोई दिक्कत है। बस जो ज्यादा चटर-पटर दिखता है, वो सही नहीं है।”

Also read: बाबा बागेश्वर की बढ़ी मुश्किलें, पटना पुलिस कर सकती है बड़ी कार्रवाई

गौरतलब है कि इसके पहले भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। वे जहां भी जाते हैं, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं। इसको लेकर भी पटना (Patna) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक काफी सियासी संग्राम छिड़ा था। कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस बयान का जमकर विरोध किया था। मई महीने में बाबा बागेश्वर बिहार (Bihar) की राजधानी पटना गए थे, जहां नौबतपुर में उनकी 3 दिन तक कथा चली थी।

Also read: पटना में Baba Bageshwar की धूम, भीड़ बढ़ने से कथा हुई रद्द

Tags

Next Story