पटना में Harivansh ने की Nitish से मुलाकात, Bihar में छिड़ा सियासी घमासान

Bihar Politics: राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति हरिवंश नारायण (Harivansh Narayan) ने बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सोमवार शाम को मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच हुई डेढ़ घंटे की बातचीत के बाद प्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है। जदयू सांसद हरिवंश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और नीतीश कुमार दोनों का करीबी माना जाता है। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) से लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है और कहा कि जदयू कभी भी टूट सकती है।
गौरतलब है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) समेत लालू परिवार के खिलाफ सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में चार्जशीट दाखिल कर दी है। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 12 जुलाई को इस मामले में सुनवाई की तारीख तय हुई है। इस मामले में सीबीआई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi) और अन्य लोगों के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दायर कर चुकी है। इसके बाद जब से हरिवंश और नीतीश की मुलाकात हुई है, प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।
वन टू वन अपने सांसदों और विधायकों से मिल रहे नीतीश
बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सभी विधायकों, सांसदों और विधान पार्षदों से व्यक्तिगत तौर पर मिले थे। हो सकता है, यह मुलाकात भी इसी कड़ी का हिस्सा हो। हालांकि, कुछ दिनों से ये चर्चा थी कि हरिवंश और नीतीश के रिश्तों के बीच पिछले कुछ दिन काफी तल्खियां रही। इसके पीछे की वजह यह थी कि नए संसद भवन (New Parliament Building) का जब पूरा विपक्ष विरोध कर रहा था, तो राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। उनके जाने पर जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) ने कड़ा रुख भी जताया था। इसके बाद अब हरिवंश और सीएम नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात बताई जा रही है।
बीजेपी के साथ नीतीश ने बंद नहीं किया कनेक्शन: पीके
इसके अलावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) की उस बात से भी कनेक्शन जोड़ा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी (BJP) के खिलाफ देश स्तर पर कोई बड़ा महागठबंधन बनाने की दिशा में प्रयासरत हैं। पीके ने आगे कहा था कि जहां तक मैं समझ पाया हूं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में जरूर हैं, लेकिन बीजेपी के साथ उन्होंने अपना कनेक्शन बंद नहीं किया है। इसका सबसे बड़ा सबूत है कि जदयू सांसद हरिवंश नारायण राज्य सभा में उपसभापति के पद पर बने हुए हैं।
Also read: तेज प्रताप यादव का PM Modi पर हमला, बोले- केंद्र से BJP को उखाड़ देंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS