चिराग पासवान से हुई श्याम रजक की मुलाकात, बिहार की सियासत में कयासों को दौर शुरू

चिराग पासवान से हुई श्याम रजक की मुलाकात, बिहार की सियासत में कयासों को दौर शुरू
X
राजद नेता श्याम रजक ने दिल्ली पहुंचकर चिराग पासवान से मुलाकात की है। इसके बाद से ही बिहार की सियासत में कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं कि क्या राजद और एलजेपी साथ आएंगे?

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) दो भागों में विभाजित हो चुकी है। एलजेपी (LJP) के दो दावेदारों में से एक पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) तो अब केंद्रीय मंत्री बन चुके हैं। जिसके बाद ही उनके विरोधियों के सुर भी खुद बंद से हो गए हैं। दूसरी ओर स्वयं को एलजेपी के असल दावेदार बताने वाले चिराग पासवान (Chirag Paswan) अभी कोई निर्णय नहीं ले सके हैं। कभी तो चिराग पासवान राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) से करीबियां बढ़ाते हुए नजर आते हैं। तो कभी पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से खुद के लिए कुछ कहने का निवेदन करते हैं। इस सब के बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (shyam rajak) दिल्ली पहुंचे। जहां श्याम रजक ने चिराग पासवान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से ही बिहार (Bihar) में कायासों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि राजद और एलजेपी के साथ आने को लेकर समीकरण बन रहे हैं।

चिराग से मुलाकात के बाद श्याम रजक ने कहा कि यह सियासी मुलाकात नहीं थी। चिराग पासवान से उनके पारिवारिक संबंध रहें है। ये सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के निधन के बाद से वो उनके परिजनों से मिल नहीं सके थे। अब चिराग पासवान और उनकी मां यानी कि भाभी जी से मिला हूं। इस दौरान मैं शोक संतप्त परिवार से मिला व साथ ही हमेशा साथ रहने का विश्वास दिलाया। भविष्य में राजद और एलजेपी की जोड़ी बनने की संभावनाओं पर कहा कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों के बर्बादी की पराकाष्ठा पार हो चुकी है। तमाम मसलों को लेकर देश की जनता दुखी है। महंगाई से हर वर्ग की कमर तोड़ रखी है।

वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे निजीकरण के नाम पर लूट मचा रहे हैं। देश हर वर्ग उनसे परेशान है व देश टूटने की कगार पर खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश टूटे नहीं, इसलिए भीम राव अंबेडकर, महात्मां गांधी, लोहिया की नातियों का पालन करना चाहिए। इस दौरान श्याम रजक ने बिहार सरकार के खिलाफ भी निशाना साधा। श्याम रजक ने राम विलास पासवान को लेकर कहा कि वे सदैव देश के लिए समर्पित रहे। वहीं चिराग पासवान भी उनके बताए मार्ग पर ही चल रहे हैं। चिराग पासवान काफी आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि दलित वर्ग के टूटे दिलों को चिराग पासवान ही जोड़ेंगे।

Tags

Next Story