तेज प्रताप यादव ने ललन सिंह की चौंकाने वाली तस्वीर शेयर कर कसा तंज, तेजस्वी मामले पर कही ये बात

तेज प्रताप यादव ने ललन सिंह की चौंकाने वाली तस्वीर शेयर कर कसा तंज, तेजस्वी मामले पर कही ये बात
X
लालू प्रसाद यादव के लाल तेज प्रताप यादव ने एक चौंकाने वाली तस्वीर शेयर कर नीतीश सरकार के खिलाफ निशाना साधा है। इस तस्वीर में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह 'रजनीगंधा' का सेवन करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं राजद नेता ने तेजस्वी यादव के पोस्टर से गायब रहने पर यह बात कही है।

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) आए दिन अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बार वह अपनी किसी हरकत की वजह से सुर्खियों में नहीं हैं। बल्कि इस बार उन्होंने किसी की गलत हरकत को सभी के सामने उजागर किया है। साथ ही उसके खिलाफ एक कविता लिखकर निशाना साधा है। यह पूरा मामला जदयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें तेज प्रताप यादव ने रविवार की शाम को एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। जिसमें जदूय (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोई पान मसाला का सेवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस पर राजद (RJD) नेता तेज प्रताप यादव ने तंजिया लहजे में लिखा कि यूं ही नहीं मैं 'रजनीगंधा' कहलाता हूं। सरकारी व सुशासनी पार्टी के सबसे ऊंचे शिखर तक चबाया जाता हूं! मुंह में रजनीगंधा, कदमों में कायदे-क़ानून..! वहीं तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा कि ध्यान रहे बिहार राज्य में कागजी/सरकारी तौर पर सभी तरह के गुटखा, निकोटिन और तंबाकू युक्त पान मसालों पर प्रतिबंध है।

हमारे दिल में है तेजस्वी यादव

दूसरी ओर राजद के पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर (tejashwi yadav photo) गायब रहने पर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। तेज प्रताप यादव ने कहा की तेजस्वी यादव हमारे दिल में रहते हैं। वह हमारे अर्जुन हैं। यहा भी बताया कि तेजस्वी यादव बिहार के भावी सीएम हैं। पोस्टर से कुछ नहीं होता। सत्ताधारी पार्टियों द्वारा सवाल उठाए जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनका कार्य ही प्रश्न उठाना है।

Tags

Next Story