शिवानंद तिवारी बोले- RJD से तेज प्रताप आउट, बिहार में मची सियासी हलचल

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) द्वारा एक बड़ी सियासी टिप्पणी की गई है। राष्ट्रीय जनता दल नेता शिवानंद का कहना है कि तेजप्रताप यादव अब राजद में नहीं है। तेज प्रताप यादव ने अपना खुद का एक अलग संगठन बना लिया है। इसलिए तेज प्रताप स्वयं राजद से बाहर हो चुके हैं। साथ ही शिवानंद ने कहा कि तेज प्रताप को लालटेन का भी इस्तेमाल करने से राजद नेतृत्व ने इंकार कर दिया है। ये सियासी टिप्पणी शिवानंद तिवारी ने हाजीपुर में राजद कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते वक्त कही। शिवानंद तिवारी की इस टिप्पणी के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज प्रताप द्वारा बिहार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर कई आरोप लगाए गए थे। साथ ही तेजप्रताप यादव ने इन आरोपों के बाद से ही पार्टी के कार्यालय आना काफी दिनों पूर्व बंद कर दिया है। इस टिप्पणी के बाद तेज प्रताप का अगला कदम क्या होता, वह तो वक्त ही बताएगा।
वहीं लालू परिवार में जारी अंदरूनी कलह से स्पष्ट ज्ञात होता है कि तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग रास्ते बना लिए हैं। जिससे लालू की विरासत उनके छोटे भाई एवं बिहार के पूर्व डिप्टीसीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) संभालने वाले हैं। वैसे हालिया दिनों में तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा था कि कई लोग राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। ये कहा था कि उनके पिता को दिल्ली में बंधक बना कर रखा गया है।
आपको बता दें तेज प्रताप यादव से राजद के कई दिग्गज नेताओं से नाराज हैं व इसके चलते ही तेज प्रताप यादव ने छात्र जनशक्ति परिषद नाम का एक संगठन बनाया है। इसी के सहारे वो सियासत कर रहे हैं। साथ ही वो पिछले कुछ दिनों से राजद से भी अलग चल रहे हैं। जब से उनके करीबी छात्र नेता आकाश को राष्ट्रीय जनता दल के छात्र संघ से हटाया गया है तब से ही तेज प्रताप यादव राजद के कुछ नेताओं के विरूद्ध चल रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS