Bihar: पूर्णिया में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 5 की मौत और कई घायल

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में ट्रक और बस की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसा (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस दिल्ली से पश्चिम बंगाल के मालदा जा रही थी। पूर्णिया में राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर आज सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे में बस चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित किया गया है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया है कि यह दुर्घटना बस का टायर फटने के कारण हुई। टायर फटने के बाद बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और सामने से आ रहे एक ट्रक में सीधे जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक वहीं पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर की भी हालत काफी गंभीर है। स्थानीय सरपंच और अन्य लोगों ने बताया कि फतेहपुर साहेब कंपनी की यह बस दिल्ली से मालदा की तरफ जा रही थी। तभी पूर्णिया कस्बा थाना अंतर्गत नवादा चौक के नजदीक यह हादसा हो गया।
Also Read: CM ममता बनर्जी बाल-बाल बचीं, खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बस चालक की लापरवाही भी पड़ी भारी
हादसे के बाद बस यात्रियों ने बतााया कि अगर चालक ने सतर्कता बरती होती तो यह हादसा टाला जा सकता था। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर नींद में लग रहा था। बस की रफ्तार तेज थी। नींद की झपकी के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं पा सका। अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकरा गई। इसके साथ ही, बस का टायर भी फट गया। इसके चलते बस चालक वाहन को नियंत्रित ही नहीं कर सका और बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद ट्रक पलट गया। वहीं, बस चालक और परिचालक समेत अन्य सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
बस चालक-परिचालक समेत 5 यात्रियों की मौत
पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ट्रक ड्राइवर गाड़ी में फंसा था। लोगों की मदद से उसे ट्रक से बाहर निकाला गया। संबंधित जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में बस चालक और परिचालक समेत पांच लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बहरहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS