बिहार निवासी दो युवकों का यूपी में मर्डर, दोनों परिवारों में पसरा मातम

बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) जिले के काराकाटा थाना (Karakata Police Station) इलाका स्थित जमुआ (Jamua) और गोरारी (Gorari) के रहने वाले दो युवकों की यूपी (UP) के मिर्जापुर (Mirzapur) के पास गोली मारकर हत्या (Shot dead) कर दी गई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके गांव में शोक की लहर छा गई है। इस दोनों युवाओं की मौत के चलते उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बुरा बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जमुआ के रहने वाले जमींदार साह के पुत्र ओम कुमार और गोरारी के रहने वाले घुघली यादव के पुत्र पिंटू कुमार यादव की हत्या बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई है। दोनों युवकों के शव मिर्जापुर जिला के चुनार के पास सड़क के किनारे पर रविवार की सुबह को पड़े हुए मिले। इसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लिया। साथ ही पुलिस ने दोनों की शिनाख्त करने का पूरी तरह प्रयास किया।
काफी प्रयास के बाद पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में सफल हुई। जिसके बाद इस वारदात की सूचना सासाराम जिले के काराकाटा थाना पुलिस को दी गई। इस हत्याकांड के दौरान एक और युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। यानि कि घटना स्थल से पुलिस ने तीन शव बरामद किए हैं। मरने वाला तीसरा युवक अमरी तालाब के रहने वाले राजेंद्र सिंह का बेटा पिंटू कुशवाहा बताया जा रहा है। यूपी पुलिस की जानकारी के मुताबिक तीनों युवकों की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन शव लेने को मिर्जापुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS