होटल की तरफ बढ़ रहे 10 लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, दो बच्चों समेत चार की मौके पर मौत

होटल की तरफ बढ़ रहे 10 लोगों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, दो बच्चों समेत चार की मौके पर मौत
X
बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया है। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

रोहतास (Rohtas) जिले के सासाराम (sasaram) में तड़के सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना (road accident) हो गई है। यहां पर शिवसागर के बमहौर में नेशलन हाईवे किनारे लाइन होटल पर एक बेकाबू ट्रक ने 10 लोगों को कुचल दिया है। इस भीषण दुर्घटना में 4 लोगों की घटनास्थल पर ही दम तोड़ (4 people died on the spot) दिया। हादसे में 5 महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी (5 women seriously injured) बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाले मजदूर व उसके परिवार झारखंड (Jharkhand) के लातेहार से वापस लौट रहे थे। इस दौरान शिवसागर थाना इलाके के बम्हौर के निकट नेशनल हाईवे के किनारे एक लाइन होटल पर सभी लोग रुक गए थे। जैसे ही सड़क किनारे पर ये सभी लोग जलपान करने के मकसद से ट्रक से उतरे, उसी वक्त एक बेकाबू ट्रक ने इन सभी लोगों को कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस हादसे की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कर्मियों के सहयोग से सभी घायल लोगों को शिवसागर के पीएचसी पहुंचाया गया। यहां से पांचों घायल महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना रेफर किया गया है। वहीं मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो बच्चे शामिल बताए गए हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में दिलीप लोहरा, संतोष लोहरा के अलावा 2 वर्षीय आशीष लोहरा और 3 साल का बलवंत लोहरा शामिल है। वहीं घायल 7 वर्षीय रेखा कुमारी, 17 साल की कविता कुमारी, 19 वर्षीय फुल कुमारी, 40 वर्षीय महिला सुनीता देवी और 28 साल की महिला बासमती देवी और अन्य शामिल हैं।

हादसे में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम पुलिस द्वारा सासाराम के सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वैसे भदगड़ के बीच ट्रक ड्राइव भागने में सफल रहा है। इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। विशेष तौर दो मासूम बच्चों की मौत से लोग काफी आहत हैं।

Tags

Next Story