अजब प्रेम की गजब कहानी: बीए की छात्रा के गालों पर 12वीं के छात्र ने रंगा गुलाल, फिर हो गई शादी

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) में रंगों के त्योहार होली (Holi) वाले दिन एक प्रेम प्रसंग का अजब-गजब मामला (Amazing case) सामने आया है। जहां होली वाले दिन प्रेमी (Lover) और प्रेमिका (Girlfriend) एक-दूसरे के सदा के लिए हो गए, यानि कि दोनों ने प्रेम विवाह (love marriage) रचा लिया। होली का त्योहार था, इसी का बहाना बनाकर प्रेमी और प्रेमिका ने एक दौरे से मुलाकात की थी। जहां पहले तो इन दोनों ने एक-दूजे के ऊपर जमकर रंग लगाया। इसके बाद प्रेमी युवक राहुल ने अपनी प्रमिका ज्योति की मांग में सिंदूर भर दिया। राहुल और ज्योति की प्रेम कहानी एक तरह से फिल्मी है। आपने शोले फिल्म का वो मशहूर गाना जरूर सुना होगा। जिसके बोल हैं, 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं। गिलेशिकवे भूल कर दोस्तों, दुश्मन भी गले मिल जाते हैं'। पर यहां पर दुश्मनी जैसी कोई बात नहीं थी। ये तो दोस्त ही थे। जिन्होंने एक-दूसरे का सदा के लिए हो जाने के लिए रंगों के त्योहार होली को चुना।
भागलपुर जिले के कहलगांव ब्लॉक के बंशीपुर गांव निवासी राहुल और ज्योति की यह अजब-गजब प्रेम कहानी है। जो किसी फिल्म से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि युवती ज्योति करीब एक वर्ष पूर्व छात्र राहुल को अपना दिल दे बैठी। फिर दोनों के बीच चोरी-छिपे मुलाकातें होने लगीं। लेकिन छिप-छिपकर मिलने-जुलने का इन दोनों का यह खेल धीरे-धीरे सभी गांव वालों की नजरों में आ गया। पूरे गांव में इन दोनों की प्रेम कहानी लोगों की जुबान पर रहने लगी। इस बीच राहुल और ज्योति ने भी एक-दूजे के लिए होने का निर्णय ले लिया। दोनों ने अपनी मोहब्बत को खास बनाने के लिए होली का दिन चुना। फिर क्या था, प्रेमिका ज्योति अपनी सखियों को साथ लेकर प्रेमी राहुल के साथ रंगों का त्योहार होली खेलने के लिए उसके घर जा पहुंची।
प्रेमिका को देखकर राहुल भी अपने जज्बातों पर नियंत्रण नहीं रख पाया। जहां दोनों ने एक-दूसरे के गालों पर जमकर होली का रंग चढ़ाया। इन रंगों के साथ ही इन दोनों के दिलों के रंग भी गहरा गए। साथ ही इन दोनों तुरंत ही एक दूसरे के साथ होने के लिए कसम खा ली। फिर इंतजार किसका, प्रेमी राहुल ने झट से प्रेमिका ज्योति की मांग में सिंदूर भर दिया। तुरंत ही इस बात की सूचना दोनों के परिवारों तक जा पहुंची। लड़का और लड़की दोनों स्वजातीय थे। जिसके चलते दोनों परिवार को कोई दिक्कत नहीं आई। दोनों परिवारों ने समहित दे दी। इसके बाद दोनों परिवारों ने अन्य ग्रामीणों को भी इकट्ठा किया। वहां तमाम ग्राम वासियों ने भी इन दोनों के विवाह को सहमति प्रदान कर दी।
बताया जा रहा है कि प्रेमी राहुल अभी 12 वीं कक्षा का छात्र है। वहीं प्रेमिका ज्योति बीए की छात्रा बताई गई है। कहते हैं मोहब्बत में पढ़ाई और उम्र मायने नहीं रखती। इस प्रेमी जोड़े का प्रेम विवाह अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव स्थित शिव मंदिर में भी पूरे रीति रिवाजों को निभाते हुए संपन्न कराया गया। दोनों के परिवारों के बुजुर्ग लोगों ने भी इस नव दंपत्ति को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS