Bihar: बगहा में 40 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, एक की मौत

Bihar: बगहा में 40 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, एक की मौत
X
बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा (Bagaha) में गोदियापट्टी घाट (Godiyapatti Ghat) पर एक नाव हादसा हुआ है। यहां नाव में सवार सभी 40 लोग नदीं में डूब गए, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

Boat Capsize in The River: बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण (West Champaran) जिले के बगहा (Bagaha) में गोदियापट्टी घाट (Godiyapatti Ghat) पर एक नाव हादसा हुआ है। इस हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गोदियापट्टी घाट पर ये हादसा हुआ है। नाव में करीब 40 लोग सवार थे, जिसमें से 39 लोगों को बचा लिया गया। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जिसे बचाया नहीं जा सका। ये हादसा शनिवार को हुआ है।

बता दें कि पश्चिमी चंपारण (Champaran) के बगहा नगर के गोदियापट्टी घाट से नदी पार कर अपने जानवरों के लिए चारा लेने जा रहे थे। इस दौरान ही नाव पलट गई और 40 लोगो नदी में डूब गए। इसके बाद तुरंत लोगों को नदी से निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इसमें 39 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला लापता हो गई थी। जिसके कुछ देर बात महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान लालमती देवी पत्नी राजकुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:- Munger: बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, तीसरा घायल

अधिक लोड और तेज हवा के कारण पलटी नाव

इस घटना को लेकर बगहा थाने के एसआई (SI) राकेश कुमार ने जानकारी दी कि जानवरों का चारा खरीदने के लिए सभी लोग नाव से नदी के उस पर जा रहे थे, अचानक तेज हवा चलने के चलते नाव डगमगाने लगी। यह देखकर लोग नदी में कूदने लगे जिसके वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई।

इस संबंध में पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि सभी लोग बगहा और आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं। ये सभी लोग जानवरों का चारा लेने के लिए दियारा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस दौरान ही ये हादसा हुआ था। जिसमें एक महिला को मौत हो गई और बाकी 39 लोग सुरक्षित हैं।

Tags

Next Story